उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के कार्यक्रम के दौरान जमकर बवाल हो गया, जहां
सेल्फी लेने के चक्कर में जमकर हुई मारपीट। वही बताया जा रहा है कि प्रधान और पूर्व प्रधान के समर्थक सेल्फी लेने के चक्कर में आपस में ही भिड़ गए जिसके बाद जमकर बवाल हुआ। वही इस बवाल के दौरान कार्यक्रम से सकुशल बचकर भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह निकल गये। वही अब इस मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। आपको बता दे कि, भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने इस हंगामे से पहले कार्यक्रम में कहा था कि, बहुत बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज हमारे साथ जुड़ने वाला है।
जब क्रिया होती है तब प्रतिक्रिया होती है। नेताओं का गठबंधन होता है, जनता का गठबंधन नहीं होता. जनता अपनी विचार से जाती है।
गांव वालों ने शांत कराया पूरा मामला
वही इस कार्यक्रम से बृजभूषण शरण सिंह के निकलते ही बवाल काफी बढ़ गया, ऐपको बता दे कि, गांव वालों ने मामले को शांत कराया है। वहीं इससे पहले यूपी की केसरगंज लोकसभा सीट से सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अल्पसंख्यक लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित किया। संबोधित के दौरान कहा कि इस देश में ऐसे मुसलमान हैं, जिनके पूर्वज हिंदू थे। दरअसल मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को लेकर हुए कार्यक्रम में बीजेपी सांसद ने कहा कि हमने देवीपाटन और फैजाबाद मंडल के मुसलमानों का इतिहास खोजा. अगर मुसलमान ने कुएं में पानी पिया तो सभी पानी पीने वाले मुसलमान, भाइयों एक बार हम लोग बंटवारा झेल चुके हैं। जो हिंदू मुस्लिम की बात करते हैं वो गलत हैं और सभी सरकारों ने खुद को मुस्लिमों का हितैषी बताया।
11 जून को गोंडा में किया था शक्ति प्रदर्शन
महिला पहलवानों के आरोपों से घिरे बृजभूषण सिंह ने 11 जून को गोंडा में शक्ति प्रदर्शन किया था। बृजभूषण ने 35 किलोमीटर रोड शो निकाला। इस दौरान उन्होंने शायरी भी सुनाई। ”कभी अश्क-कभी गम और कभी जहर पिया जाता है, तब यह मिला मुझको मोहब्बत का सिला, बेवफा कहके मेरा नाम लिया जाता है, इसको रुसवाई कहें या शोहरत, अपने दबे होठों से मेरा नाम लिया जाता है, कभी-कभी अपने आप से सवाल करने लगते हैं, जब-जब सरसरी नजर से सवाल करते हैं, तो गंभीर चीजों को नकार देते हैं।” माना जा रहा है कि सांसद ने शायरी के बहाने ही अपने ऊपर लगे आरोपों पर पलटवार किया है।