Input: Arti…
लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा टिकट के बटवारों को लेकर काफी सख्त रवैय्या अपनाए हुए है। सासदों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जा रहा है। जिसकी तैयारी को लेकर भाजपा ने जून में महासंपर्क अभियान चलाया।
जिसमें माननीयों की ताकत और उनकी लोकप्रियता का जायज़ा लिया गया। जहां लाभार्थी सम्मेलन में कुछ सांसद भीड़ तक नहीं जुटा पाए। सम्मेलन में 10 हज़ार लोगों को जुटाने का लक्ष्य था। ऐसे सांसदों पर कार्रवाई करने के मूड में भाजपा नज़र आ रही है।
जातीय समीकरण का दांव, भाजपा करेगी बदलाव…
लोकसभा चुनाव को देखते हुएकेंद्र से लेकर यूपी तक भाजपा बदलाव करने की तैयारी में है। जिसके मद्देनज़र मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। जिसमें ओपी राजभर को खास तवज्जों दी जा सकती है। बीजेपीगाजीपुर लोकसभा उपचुनाव में राजभर के बेटों यानि की अरविंद राजभर या फिर अरुण राजभर पर दांव लगा सकती है। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जातीय समीकरण को साधने की पूरी कोशिश कर रही है।
नए प्रभारी बन सकते हैं नितिन पटेल…
यूपी प्रभारी के लिए दिल्ली में मंथन चल रहा है। कयास ये लगाए जा रहे हैं, किप्रदेश बीजेपी संगठन की कमान एक बार फिर गुजराती के हाथ में होगी। यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल से दिल्ली में मुलाकात की। इसके बाद प्रदेश को नया प्रभारी मिलने की अटकलें तेज हो गई हैं। बीजेपी कभी भी यूपी समेत कई राज्यों के प्रभारी का ऐलान भी कर सकती है। इसमें गुजरात के पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल का नाम सबसे आगे है।