Ram Mandir Inauguration: लंबे इंतजार के बाद 22 जनवरी 2024 को वो दिन होगा जब अयोध्या में भगवान श्रीराम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे।अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं 22 जनवरी को राम मंदिर का भव्य उद्घाटन समारोह होने वाला है, इसके लिए देश में पूरे जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं,इस बीच राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति के चयन को लेकर लोग ये सोच रहे थे की आखिर कौन सी मूर्ति चयन की जाएगी, वहीं आखिर कार भक्तों का अब इंतजार खत्म हो गया है।
Read more : केंद्र सरकार के नए कानून के विरोध में सरकारी बसों का चक्का जाम
भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति का हुआ चयन…
भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति का चयन हो गया है, इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दी है, इन्होनें जहां राम हैं, वहां हनुमान हैं… यह कहते हुए जोशी ने अयोध्या राम मंदिर के बारे में करोड़ों हिंदुओं को महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए एक ट्वीट में बताया कि भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति का चयन हो गया है, हमारे देश के सुप्रसिद्ध मूर्तिकार श्री योगीराज अरुण की तराशी गई भगवान राम की मूर्ति अयोध्या में स्थापित की जाएगी। बता दें कि अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए योगीराज अरुण द्वारा बनाई गई मूर्ति का चयन हुआ है।
Read more : रामभक्तों की 200 टोलियों ने पहले दिन 15 हजार परिवारों को दिया निमंत्रण
इस टाइम में की जाएगी प्राण प्रतिष्ठा..
वहीं दूसरी तरफ राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से एक हफ्ता पहले ही आयोजकों ने एक जनवरी से पूजित ‘अक्षत’ (चावल, हल्दी और घी का मिश्रण) का वितरण शुरू कर दिया जो 15 जनवरी तक जारी रहेगा, इस दौरान महासचिव चंपत राय ने कहा कि- ” मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर की जाएगी,” देशभर के लोगों से इस अवसर को उत्सव के रूप में मानने का अनुरोध किया”।
Read more : सहारनपुर पुलिस ने 3 शातिर शराब तस्करों को किया गिरफ्तार
PM मोदी ने की अपील..
वहीं PM मोदी ने भी अपने अयोध्या दौरे के सम्बोधन में पूरे देश के लोगों से अपील की थी कि वे 22 जनवरी को राम मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के दिन को ‘दीपावली’ के रूप में मनाने के लिए अपने घरों में विशेष दीये जलाएं।