Prayagraj News:उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव इन दिनों लगातार यूपी के अलग-अलग हिस्सों में जाकर जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं.जहां सपा प्रमुख भाजपा की मोदी सरकार को घेरते हुए देखे जा सकते हैं.अखिलेश यादव की होने वाली रैलियों में भारी भीड़ जुट रही है यही वजह है कि,उनकी रैलियों में भगदड़ की स्थिति देखी जा रही है.पहले फूलपुर फिर संतकबीरनगर और अब आजमगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश यादव की रैली में भीड़ बेकाबू हो गई जिसकी वजह से भगदड़ मच गई।
Read More:Prayagraj में PM मोदी का राहुल-अखिलेश पर निशाना,UP में योगी सरकार के कामों की तारीफ की
अखिलेश यादव की रैली में भगदड़
अखिलेश यादव की रैली में हुई भगदड़ की वीडियो भी सामने आई जिसमें देखा जा सकता है कि,मंच की ओर बढ़ने पर सुरक्षाकर्मियों ने सपा कार्यकर्ताओं को पीछे खदेड़ दिया इसके बाद कार्यकर्ता एक-दूसरे पर चढ़कर भागते हुए नजर आए.इस दौरान जिस स्टैंड पर लाउड स्पीकर लगाए गए थे,वो भी गिर गया.इतना ही नहीं जैसे ही आगे से कार्यकर्ताओं को खदेड़ा गया पीछे वाले कार्यकर्ता अपने आप ही वहां से भाग गए।
Read More:‘इंडी गठबंधन घुसपैठ करने वाले मुसलमानों को बांटना चाहती है आपकी संपत्ति’ बोले CM योगी
जनसभा में पुलिस ने किया लाठीचार्ज
आपको बता दें कि,रैली में भीड़ की संख्या हजारों में थी ऐसे में पुलिस को स्थिति संभालने के लिए लाठीचार्ज करनी पड़ी जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई और भगदड़ में कई कार्यकर्ता वहीं गिर गए.इस दौरान अखिलेश यादव जैसे ही मंच पर पहुंचे कार्यकर्ता बेकाबू हो गए और उन तक पहुंचने के लिए लगी बैरिकेडिंग को तोड़ दिया.भगदड़ के बीच जमकर ईंट-पत्थर भी चलें लोगों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां भी फेंकी।इससे पहले प्रयागराज के फूलपुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त जनसभा के दौरान भी ऐसा ही कुछ माहौल देखा गया था.यहां भी हालात बेकाबू हो गए थे और सुरक्षा की दृष्ट से दोनों नेताओं को वहां से जाने के लिए कहा गया था….हालांकि इस बीच दोनों नेताओं ने रैली स्थल पर ही एक-दूसरे से बातचीत का वीडियो जारी किया था।
Read More:IMD ने कई राज्यों में लू का अलर्ट किया जारी,कई जगहों पर बारिश के आसार
भाजपा पर सपा प्रमुख ने बोला हमला
आजमगढ़ में लालगंज लोकसभा क्षेत्र के निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र स्थित सरायमीर के खरेवां मोड़ पर आयोजित जनसभा में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला…उन्होंने कहा कि,लोकसभा की 543 सीटों में देश की 140 करोड़ जनता इनको 143 सीटें भी नहीं देगी…..हमारी सरकार बनने पर राशन की मात्रा बढ़ाई जाएगी,डाटा भी देने का काम सपा करेगी….वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा…पहले इन्होंने फ्री डाटा दिया जब सबके हाथ में मोबाइल आ गया तो बंद कर दिया।