मोतिहारी संवाददाता- प्रमोद कुमार
मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला में अपराधी बेलगाम हो गए है। जिला के चिरैया थाना क्षेत्र में लूटपाट करने वाले अपराधियों ने एक एसएसबी जवान की गोली मार हत्या कर दी है। मृत एसएसबी जवान अपने भाई से साथ माँ का इलाज कराकर बाइक से घर लौट रहा था।उसी दौरान चिरैया थाना क्षेत्र के नयका टोला के पास घेरकर लूटपाट करने की कोशिश की। विरोध करने पर अपराधियों ने जवान को गोली मार दी। उसके बाद वह वहीं गिर गया। जिसे इलाज के लिए मोतिहारी निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Read more: रक्तदान शिविर का किया गया आजोजन, विधायक ने फीता काट किया उद्घाटन
एसएसबी जवान की हत्या…
घटना चिरैया थाना के नयका टोला की है। मिली जानकारी के अनुसार घोड़ासहन के बगहा गांव के रहने वाले एसएसबी का जवान धर्मेंद्र कुमार मधुबनी के राजनगर में पोस्टेड थे। मां सांवरी देवी का तबियत खराब होने पर दस दिनों की छुट्टी लेकर धर्मेंद्र घर आया था।धर्मेंद्र अपने बड़े भाई मनोज कुमार और माँ सांवरी देवी का इलाज कराने पटना लेकर गए थे। माँ को हर्ट की बिमारी है।पटना से ट्रेन से बीती रात मोतिहारी लौटे और तीनों एक बाइक से घर लौट रहे थे। एसएसबी का जवान धर्मेंद्र बाइक चला रहे थे।
जब वे लोग चिरैया थाना क्षेत्र के नया टोला के समीप पहुंचे।तो वहां दो युवकों ने गाड़ी रोकी और पैसा देने के लिए कहा। पैसा नहीं रहने की बात जब धर्मेंद्र ने कहा।तो एक युवक ने गोली चला दी।गोली धर्मेंद्र के बांह में लगी। जो बांह से होकर सीना में लगा और वह वहीं गिर गया।
बड़े भाई मनोज कुमार ने बताया
मृत एसएसबी जवान के बड़े भाई मनोज कुमार ने बताया कि माँ का इलाज कराकर माँ के साथ हमलोग लौट रहे थे। छोटा भाई धर्मेन्द्र बाइक चला रहा था। नया टोला के पास दो युवकों ने गाड़ी रोका और पैसा देने की बात कही।तो धर्मेंद्र ने कहा कि माँ का इलाज कराकर लौट रहे है। हम लोगों के पास पैसा नहीं है।इसी बात पर एक युवक ने गोली चला दी। गोली लगने के बाद दो पुलिस की गाड़ी उधर से गुजरी। हम लोग शोर मचाकर रुकने के लिए कहते रहे।लेकिन पुलिस की गाड़ी नहीं रोकी।
उसके बाद बीच सड़क पर खड़ा होकर गाड़ी रोकने का प्रयास किया। तो एक पुलिस गाड़ी रुकी। उसके बाद धर्मेंद्र को लेकर नर्सिंग होम पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृत एसएसबी जवान धर्मेंद्र कुमार दो दो बेटी और एक बेटा है। बड़ी निधि कुमारी उससे छोटी रेषु कुमारी और सबसे छोटा बेटा ओम कुमार है।
डीएसपी अशोक कुमार ने बताया
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि चिरैया थाना क्षेत्र में लालबेगिया गांव के पास कुछ अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया।जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान एसएसबी के जवान के रुप में हुई है। जिसका पैतृक घर घोड़ासहन थाना क्षेत्र में है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।