AFG vs SL Asia Cup 2023: श्रीलंका ने मंगलवार को यहां एशिया कप के अंतिम ग्रुप मैच में अफगानिस्तान को 2 रन से हराकर सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। श्रीलंका ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ 292 रनों का लक्ष्य रखा था। श्रीलंका टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस की 84 गेंद में 92 रन की अर्धशतकीय पारी की मदद एशिया कप ग्रुप मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 291 रन बनाए थे। टीम के लिए मेंडिस के अलावा सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका ने 41 और चरिथ असालंका ने 36 रन का योगदान दिया।
अफगानिस्तान और नेपाल एशिया कप से हुई बाहर
अफगानिस्तान को हराकर श्रीलंकाई टीम सुपर-4 राउंड में जगह बना ली है। इस तरह सुपर-4 राउंड की चारों टीमें तय हो गईं है। भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप-ए से सुपर-4 राउंड में पहुंची पहुंच चुकी है, जबकि श्रीलंका और बांग्लादेश ने ग्रुप-बी से सुपर-4 राउंड में अपनी जगह बनाई है। इसके साथ ही एशिया कप 2023 में नेपाल और अफगानिस्तान का सफर समाप्त हो गया है। नेपाल और अफगानिस्तान दोनों देशों की टीमें एशिया कप 2023 से बाहर हो चुकी है। एशिया कप सुपर-4 राउंड के मुकाबले 6 सितंबर से खेले जाएंगे, जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा।
मोहम्मद नबी ने लगाया शानदार अर्धशतक
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ 292 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत ठीक नही रही। अफगानिस्तान की टीम ने की जबरदस्त वापसी करते हुए मोहम्मद नबी ने 24 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। मोहम्मद नबी ने 32 गेंदो पर 6 चौके और 5 छक्के की मद्द से 65 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही राशिद खान ने 16 गेंदो पर 4 चौके और 1 छक्के की मद्द से नाबाद 27 रनों की पारी खेली। हसमुत्तुलाह ने 66 गेंदो पर 59 रन बनाए। रहमत शाह ने 40 गेंद पर 45 रन बनाए।
read more: जन्माष्टमी पर बनाएं ये स्वादिष्ट भोग व्यजंन.
कशुन रजिता ने झटके चार विकेट
लक्ष्य का पीक्षा करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 37.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 289 रन ही बना सकी। और अफगानिस्तान यह मैच 2 रन से हार गया। अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही। रहमौनुल्लाह गुरुबाज 8 गेंद पर 4 रन बनाकर कशुन रजिता का शिकार बने। इसके बाद इबरहिम जार्डन 14 गेंद पर 7 रन और रहमत शाह 40 गेंद पर 45 रन बनाकर रजिता का शिकार हुए। इसके साथ ही धनंजय डी शिल्वा 2 विकेट, डुनिट वेललेज 2 विकेट, मथीशा पथिराना 1, महेश थीक्षणा को 1 सफलता मिली।