SRH vs LSG: आईपीएल 2024 के 57वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच भिडंत होगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 7:30 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के पास प्वाइंट्स टेबल में 12-12 अंक है. SRH चौथे नंबर पर है. लखनऊ टीम छठे नंबर पर है. ऐसे में दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर प्वाइंट्स टेबल में खुद को मजबूत करेगी और प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ाएगी.
Read More: ओपी राजभर को सताया बेटे की हार का डर,घोसी में BJP के पक्ष में की मतदान करने की अपील
बल्लेबाजों के लिए कैसी रहेगी पिच ?
अगर राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां की पिच बिल्कुल फ्लेट है. बल्लेबाजों के लिए राजीव गांधी स्टेडियम की पिच स्वर्ग से कम नहीं है. यहां पर हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं. गेंदबाजी में यहां पर स्पिनर्स जरूर कुछ असर दिखा सकते हैं. वहीं, तेज गेंदबाजों के लिए ये पिच काफी खास नहीं है. टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है. खैर यह तो टॉस के बाद ही पता चलेगा.
इस मैदान में कुल 75 मैच खेले गए
आपको बता दे कि, IPL में अब तक राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 75 मैच खेले गए हैं. इस दौरान 34 मैच पहले बैटिंग करने वाली और 41 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं. ऐसे में टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेगा.
Read More: सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी की बेटियों ने संभाली चुनाव प्रचार की कमान
देखें दोनों टीमों की प्लेइंग11
SRH की संभावित प्लेइंग11 : ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन.
LSG की संभावित प्लेइंग11 : केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक हुडा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, यश ठाकुर
Read More: कानपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस को तगड़ा झटका,पूर्व केंद्रीय मंत्री के भाई ने थामा BJP का दामन