SRH vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगोलर का काफी निराशाजनक परफॉरमेंस रहा.बीते दिन सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच भिड़ंत हुई,जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 25 रनों से पटखनी दी. इस सीजन में अभी तक खेले गए मुकाबले में 7 मैच खेलने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगोलर अब तक 6 मैच हार चुकी है. इससे टीम के लिए अब आगे की राह काफी ज्यादा मुश्किल नजर आ रही है.
Read more: ‘पूरे देश में भाजपा के खिलाफ नाराजगी’ मुजफ्फरनगर से अखिलेश यादव का BJP पर वार
कोहली की पारी भी नहीं दिला सकी जीत
बताते चले कि पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 287 रन बनाए और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 288 रनों का टारगेट दिया. यह टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. जवाब में आरसीबी की टीम 262 रन तक पहुंची लेकिन जीत हासिल करने में असफल रही. लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगोलर की शुरुआत तो काफी अच्छी रही. टीम पावरप्ले में 79 रन बना चुकी थी. किग कोहली ने 20 गेंद में 42 रन की तूफानी पारी खेली.
कार्तिक ने खेली तूफानी पारी
कप्तान फाफ डु प्लेसिस के बल्ले ने भी आग उगली. डु प्लेसिस ने 7 चौके और 4 छक्कों से सुसज्जित 28 गेंद की पारी में 62 रन बनाए. इस मुकाहले में ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन नहीं खेल रहे थे, इसलिए लोवर ऑर्डर बल्लेबाजी का भार दिनेश कार्तिक और युवा बल्लेबाजों पर आ गया था. दिनेश कार्तिक ने भी 34 गेंद में 83 रन की तूफानी पारी खेली, लेकिन फिर भी वह RCB को जीत नहीं दिला पाए.
ऐतिहासिक स्कोर बनाकर SRH ने दर्ज की जीत
आपको बता दें कि आईपीएल के इतिहास में अभी तक केवल एक ही मैच ऐसा रहा, जिसमें दोनों टीमों ने कुल मिलाकर 530 से अधिक रन बनाए थे. आईपीएल 2024 में SRH vs MI मैच में कुल 523 रन बने थे. अब RCB vs MI मैच ने एक मुकाबले में सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. हैदराबाद और बेंगलुरु के इस मैच में कुल 549 रन बने हैं. SRH vs RCB ने किसी एक मैच में लगे सबसे ज्यादा छक्कों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है. इस मुकाबले में हैदराबाद की ओर से 22 और RCB के बल्लेबाजों ने 16 छक्के लगाए. मैच में कुल 38 छक्के लगे.
Read more: CM भजन लाल की चुनावी सभा में हुई BSP विधायक की एंट्री,’भगवान महादेव की सौगंध…हिंदू हो तो बैठ जाओ’