IND vs AFG World Cup Highlights 2023: आईसीसी वर्ल्डकप 2023 का मैच भारत की अगुवाई में खेला जा रहा है। वर्ल्डकप का नौंवा मुकाबला भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच बुदवार को 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। भारक ने अपने दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। भारतीय टीम टॉस हारकर मैदान में पहले गेंदबाजी करने उतरी। अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 272 रनो का स्कोर बनाया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम ने महज 35 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 273 रन बनाकर मैंच अपने नाम कर लिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम
आईसीसी वर्ल्डकप 2023 में अफगानिस्तान की टीम मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। अफगानिस्तान के विकेट कीपर ओपनर बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरुबाज ने 28 गेंद पर 3 चौके, 1 छक्के की मद्द से 21 रनो की की पारी खेली। गुरबाज को हार्दिक पाण्डया ने शार्दुल ठाकुर के हांथों कैंच करवाया। इब्राहिम जादरान 28 गेंद पर 4 चौके की मद्द से 22 रन बनाए। जार्डन को जसप्रीत बुमराह ने विकेट कीपर केएल राहुल के हांथों कैंच करवाया। रहमत शाह 22 गेंद पर 3 चौके लगाकर 16 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर का शिकार बनें।
इसके बाद माध्यम वर्ग के बल्लेबाज कप्तान हसमातुल्लाह शाहदी ने पारी को संभाला। उन्होंने 69 गेंद पर 2 चौके, 4 छक्के की मद्द से 62 रनो की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही टीम की तरफ से अपना अर्धशतक भी जमाया। मोहम्मद नबी ने 27 गेंद पर 1 चौक की मद्द से 19 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। इसेक बाद निजबुल्लाह जार्डन ने 8 गेंद 2 बनाए। बुमराह ने विराट कोहली के हांथो कैंच करवाया। राशिद खान 12 गेंद 1 चौके, 1 छक्के की मद्द से 16 रन बनाए। बुमराह ने कुलदीप यादव के हाथों कैंच करवाय़ा। मुजीब-उर-रहमान ने 12 गेंद पर 2 चौके लगाकर 10 रन और नवीन-उल-हक 8 गेंद पर 1 चौके लगाकर नाबाद 9 रन बनाए।
Read more: Israel-hamas War में किसी भारतीय के मारे जाने की खबर नहीं..
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम

भारत की टीम टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने का न्यौता मिला। अफगानिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 272 रन बनाकर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी भारतीय टीम ने महज 35 ओवर में 273 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार शतक ठोंका। रोहित शर्मा ने 84 गेंद पर 16 चौके, 5 छक्के की मद्द से 131 रनो की शानदार पारी खेली। रोहित शर्मा को राशिद खान ने क्लीन बोल्ड किया। विकेट कीपर ईशान किशन ने 47 गेंद पर 5 चौके, 2 छक्के की मद्द से 47 रनो की पारी खेली। राशिद खान ने इब्राहिम जार्डन के हांथों कैंच करवाया। विराट कोहली ने 56 गेंद पर 6 चौके लगाकर 55 रन और श्रेयस अय्यर ने 23 गेंद पर 1 चौके, 1 छक्के की मद्द से नाबाद 25 रन बनाए।
Read more: शहर के मुख्य मार्गो से निकाली गई भव्य शिव बारात
भारतीय टीम ने चटके विकेट
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अफगानिस्तान के खिलाफ 4 विकेट, आलराउडर हार्दिक पाण्डेय ने 2 विकेट चटके। कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर को भी 1-1 सफलता मिली।
अफगानिस्तान टीम ने चटके विकेट
बंग्लादेश की तरफ से राशिद खान ने 2 विकेट चटके।
विश्वकप 2023 की स्वाइड टीमें
भारत की प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और सूर्यकुमार यादव।
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवनः
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी. भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन वनडे मुकाबले हुए हैं.