BJP Manifesto: अंबेडकर जयंती के मौके पर कौशांबी पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने बीजेपी के संकल्प पत्र पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के संकल्प पत्र पर अब कोई भी भारत की जनता विश्वास करने वाली नही है। बीजेपी ने पूर्व में भी वादा किया था कि हम गरीबो को 15-15 लाख रुपये और दो करोड़ नौकरियां देंगे, 100 दिन के अंदर हम महंगाई कम कर देंगे, लेकिन वो सब छलावा निकला।
Read More: BSP मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट देती है, तो Congress ने भी..मायावती ने इमरान मसूद पर बोला हमला
BJP पर बोला हमला..
बीजेपी को देश पर राज करते हुए 10 साल हो गए. इस सरकार में लोग ठगे गए है। इस लिए अब फिर से बीजेपी के बहकावे में देश की जनता आने वाली नही है। वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के अखिलेश यादव के तीन यार, आजम, अतीक और मुख्तार के बयान पर बचते नजर आए। उन्होंने कहा कि इस पर मुझे कुछ कहना नही है। मुख्तार अंसारी के भाई का जवाब भी आ गया है, वही काफी है।
पुष्पेंद्र सरोज को पार्टी से टिकट मिलने पर क्या बोले ?
बेटे पुष्पेंद्र सरोज को पार्टी से टिकट मिलने के बाद इंद्रजीत सरोज ने कहा कि मेरा बेटा लंदन से पढ़ा है। उसके पढ़ाई लिखाई और बातचीत से इंप्रेस होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें टिकट देने का काम किया है। मुझे लगता है 10 सालों में सांसद विनोद सोनकर ने कौशांबी में कोई काम नही किया है। इस बार जनता मन बनाए बैठी है और जगह जगह विनोद सोनकर का विरोध भी हो रहा है।
ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, दलित समाज के लोगो ने मन बनाया है कि विनोद सोनकर को बेदखल करके मेरे बेटे पुष्पेंद्र सरोज को सांसद बनाना है। वहीं बीजेपी के 400 पार के नारे पर इंद्रजीत सरोज ने कहा कि मुझे लगता है बीजेपी का यह सपना पूरा होने वाला नही है। क्योंकि देश के लोग महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से लोग काफी त्रस्त है। इस बार बीजेपी से देश के लोग बेहद डरे सहमे है। बीजेपी दो सौ सीटो पर इस बार सिमट जाएगी। इंडिया गटबंधन की सरकार देश मे बनेगी।
Read More: सपा ने 7 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान, जानें किसे कहां से मिला टिकट ?