ICC World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा हैं। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत तो काफी अच्छी नहीं रही, लेकिन फिर भी भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कमान हुई हैं। वहीं बात करें किंग कोहली की तो कोहली ने आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में फैंस को काफी मायूस कर दिया। किंग कोहली आज बिना खाता खोले ही मैदान से लौट गए।
Read more: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के परिजनों ने संभाली चुनाव प्रचार की कमान
कैच थमाकर मैदान से चलते बने
आपको बता दे कि आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में विराट कोहली ने 9 गेंदों का सामना करने के बाद वापस चले गए। विराट कोहली इंगलैंड के गेंदबाज डेविड विली की गेंद पर बेन स्टोक्स को आसान सा कैच थमाकर मैदान से चलते बने।
लखनऊ में रंग जमाने में कामयाब नहीं हो
भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाज विराट कोहली आज लखनऊ में रंग जमाने में कामयाब नहीं हो पाए। खेल के शुरुआत से ही कोहली काफी ज्यादा दिक्कत में दिखाई दिए। इंग्लैंड के के गेंदबाज डेविड विली ने जिस ओवर में विराट को पवेलियन की राह दिखाई, उस ओवर की पहली चार गेंदें कोहली डॉट खेल चुके थे और उन पर दबाव साफतौर पर नजर आ रहा था।
कोहली ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की
जिस,के बाद किंग कोहली ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद का बल्ले से संपर्क अच्छी तरह से नहीं हो सका और बेन स्टोक्स ने आसान सा कैच लपकते हुए कोहली की पारी का अंत कर दिया। जिसके बाद कोहली 9 गेंदों का सामना करने के बाद जीरो पर पवेलियन लौटे।
Read more: BJP ने अंतिम सूची की जारी, ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनाव लड़ने की कयासों पर लगा विराम
विश्व कप में बिना खाता खोले ही लौटे
आपको बता दे कि यह पहली बार हुआ हैं। जब शानदार बल्लेबाज विराट कोहली विश्व कप में बिना खाता खोले ही लौट गए। वहीं भारत की तरफ से टॉप सात में खेलने वाले बल्लेबाजों में विराट सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 34वीं बार डक पर आउट हुए हैं। सिर्फ कोहली ही नहीं इनके साथ-साथ सचिन तेंदुलकर भी 34 बार जीरो पर आउट हुए हैं। वहीं, वीरेंद्र सहवाग 31 बार शून्य पर पवेलियन लौटे हैं।