रायबरेली संवाददाता- बलवंत सिंह
रायबरेली: ऐसे युग में जहां गतिहीन जीवन शैली और डिजिटल विकर्षण आदर्श बन गए हैं, खेल प्रतियोगिताओं का महत्व महज मनोरंजन से कहीं अधिक है, जो एक मजबूत शरीर और स्वस्थ दिमाग दोनों को बनाए रखने में एक महत्वपूर्ण स्तंभ के रूप में उभर रहा है। जैसे-जैसे हमारा जीवन प्रौद्योगिकी और सुविधा के साथ तेजी से जुड़ता जा रहा है, खेल प्रतियोगिताओं द्वारा पोषित शारीरिक परिश्रम और मानसिक दृढ़ता का सार और भी अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ये प्रतियोगिताएं उत्साह और रोमांच के क्षणों से कहीं अधिक प्रदान करती हैं; वे व्यक्तियों को अपनी शारीरिक सीमाओं को आगे बढ़ाने, स्वस्थ सौहार्द में संलग्न होने और अपनी मानसिक लचीलापन को मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करते हैं।
अक्सर गांव के प्रधान पर गांव में विकास कार्य न करने और भ्रष्टाचार का आरोप लगता है, लेकिन डलमऊ ब्लाक के कुंडवल गांव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजू श्रीवास्तव ने इन आरोपों को किनारे कर गांव में विकास कार्य की तस्वीर बेहतर कर दी है।सरकार की महत्वकांक्षी योजना का लाभ भी ग्रामीणों को मिल रहा है।
जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेलों का महत्वपूर्ण योगदान है। यह बात प्रधान प्रतिनिधि राजू श्रीवास्तव ने कहा की खेलों का हमारे शारीरिक व बौद्धिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। उन्होने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन वास करता है, और शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए खेल गतिविधियों से जुड़े रहना अति आवश्यक है।
दुनिया में अपना परचम लहरा सकते हैं…
उन्होंने विद्यार्थीयो से खेलों को अपने जीवन का अंग बनाकर नशे से दूर रहने का आह्वान किया। देश का भविष्य युवा शक्ति पर निर्भर है। और युवाओं को सभी की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए देश तथा प्रदेश को विकास के स्वर्णिम पथ पर आगे बढ़ाना होगा। लेकिन आज के समय में खेलकूद के भी आप दुनिया में अपना परचम लहरा सकते हैं। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी डलमऊ ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुंडवल गांव में ऊंची कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। ऊंची कूद में प्रतिभाग खिलाड़ियों को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजू श्रीवास्तव ने आकर्षक इनाम देकर सम्मानित किया। ऊंची कूद प्रतियोगिता को बहुत ही सुव्यवस्थित ढंग से ग्राम वासियों के द्वारा ऊंची कूद अखाड़ा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ।
ग्रामीणों द्वारा वीर रस आल्हा का लुत्फ उठाया…
प्रधान प्रतिनिधि द्वारा आल्हा गायन का कार्यक्रम भी आयोजन कराया गया। ग्रामीणों द्वारा वीर रस आल्हा का लुत्फ उठाया गया। ऊंची कूदी प्रतियोगिता में प्रथम खिलाड़ी को फ्रिज, द्वितीय खिलाड़ी को रेंजर साईकिल, तृतीय खिलाड़ी को कुर्सी सेट देकर सम्मानित किया।सभी प्रतिभागी खिलाड़ी आकर्षक ईनाम पाकर खुश हुये।इस मौके पर राजन श्रीवास्तव, सज्जन श्रीवास्तव,मोनू द्विवेदी,नाजू पठान, शिवबरन,संदीप तिवारी, यतींद्र कुमार,अजय त्रिपाठी, अमरेश कुमार क्षेत्र पंचायत सदस्य,आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।