इजरायल हमास के बीच चल रहा युद्ध अब भयंकर मोड़ ले चुका है। इसी के बीच हमास की सुरंगों को खत्म करने के लिए इजरायल स्पंज बम तैयार कर रहा है। स्पंज बम फोम से बना बम होता है।
Israel Hamas War: गाजा में इजरायल हमास के बीच युद्ध को 21 दिन पूरे हो चुके हैं। लेकिन युद्ध रुकने का नाम ही नही ले रहा है। इकसी के बीच इजरायल गाजा पट्टी में जमीनी सैन्य कार्रवाई की तैयारी में है। वही बता गे कि इस कार्रवाई में इजरायल के सामने सबसे बड़ी बाधा गाजा में जमीन के नीचे बनीं हमास की गुप्त सुरंगे हैं। हमास ने इन सुरंगों में एक अलग ही दुनिया बसा रखी है। वही अब इजरायली सेना के लिए एक बड़ी चुनौती होगा। लेकिन अब इजरालयी सेना ने स्पंज बम के रूप में इन सुरंगों का तोड़ निकाल लिया है। यह बम इन सुरंगों को पूरी तरह से बेकार कर देंगे।
स्पंज बम का परीक्षण कर रहा इजरायल…
एक रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली सेना अपने नए गु्प्त हथियार का परीक्षण कर रही है, जो सुरंगों के रास्तों को बंद करने के लिए फोम की मोटी परत पैदा करता है। स्पंज बम के विस्फोट से निकला फोम इतना विशाल होगा कि यह सुरंग के रास्ते को पूरी तरह से बंद कर देगा। इससे सुरंग के अंदर हवा तक नहीं जा सकेगी। अगर दुश्मन अंदर से बंदूक या बम से इस फोम को काटने की कोशिश करेगा, तब भी वह कामयाब नहीं हो सकेगा। आईडीएफ यानी इजरायली सेना ने स्पंज बम के उपयोग पर आधिकारिक तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है, हालांकि कहा जाता है ति वे वर्तमान में इस हथियार का परीक्षण कर रहे हैं।
हमास ने कैसे बनाया सुरंगें?
हमास का गठन 1987 में गाजा में किया गया था। कथित तौर पर 1990 के दशक के मध्य में सुरंगें खोदना शुरू कर दिया था। सुरंग नेटवर्क बनाने की एक प्रमुख वजह से हमास इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक की तुलना में गाजा में अधिक मजबूत है। 2005 में सुरंग बनाना आसान हो गया जब इज़रायल ने अपने सैनिकों और निवासियों को गाजा से बाहर निकाला। 2006 के चुनाव में हमास ने सत्ता हासिल की।
स्पंज बम कैसे है खतरनाक…
इसके साथ ही आपको बता दें कि, इजरायल द्वारा स्पंज बम के परिक्षण के बाद हमास की मानो तो प्राण की शोख गए हो और हो भी क्यों ना, क्योंकि स्पंज बम है ही इतना खतरनाक क्योंकि ये बम एक खास केमिकल से बना हुआ है, जो तेजी से फोम का निर्माण करेगा और समय के साथ यह कठोर हो जाएगा। इससे हमास के लड़ाकों को बाहर निकलने के सभी प्रवेश द्वार बंद हो सकते हैं। स्पंज बम में दो तरल पदार्थों को एक प्लास्टिक के कटेनर के अंदर रखा जाता है। इन्हें एक धातु की शीट से अलग किया जाता है। जैसे ही शीट को अलग करते हैं, ये दोनों तरल पदार्थ आपस में मिलते ही बड़ी मात्रा में फोम पैदा करते हैं।
READ MORE: Abhijeet Bhattacharya Birthday: अभिजीत भट्टाचार्य के BIRTHDAY पर जानें उनके अनकहे किस्सें…
कितनी लंबी हैं ये सुरंगें?
7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल से 200 से भी अधिक लोगों को उठा लिया था जिनसे से अधिकांश महिलाएं, बूढ़े और बच्चे बताए जा रहे हैं, और इन सुरंगों मे रखा हुआ है। ये सुरंगें सैकड़ों किलोमीटर लंबी और करीब 80 मीटर गहरी बताई जा रही हैं. ये गाजा की 360 वर्ग किलोमीटर के इलाके में फैली हुई हैं।
पहली बार इस्तेमाल होगा स्पॉन्ज बम…
Sponge Bomb का इस्तेमाल संभवतः पहली बार होने जा रहा है. यह एक खास तरह का बम है, जो फटने के बाद भारी मात्रा में झाग निकालता है। ये झाग थोड़ी देर में ही कॉन्क्रीट की तरह सख्त हो जाता है। यानी इन बमों को सुरंगों में फोड़ा जाए तो सुरंग पूरी तरह से बंद हो जाएगी। न अंदर से कोई बाहर आ पाएगा। न बाहर से कोई अंदर जा पाएगा। इस कॉन्क्रीट को तोड़ना भी आसान नहीं होता।