Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. नेताओं के इस्तीफे और दल-बदल का सिलसिला जारी है. यूपी में चुनावी मुकाबला बहुत ही दिलचस्प होता दिखाई दे रहा है. आगामी चुनाव से पहले सपा मुखिया अखीलेश यादव ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि समाजवादी पार्टी और पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल (कमेरावादी) के बीच अब कोई गठबंधन नहीं है. बता दे कि इससे पहले सपा के कई साथी उन्हें छोड़ चुके है.
read more: चुनाव से पहले एक्शन मोड में चुनाव आयोग,’विकसित भारत संपर्क’ संदेश पर रोक लगाने का निर्देश
किसने-किसने छोड़ा सपा का साथ?
आगामी चुनाव से पहले महागठबंधन के साथी एक-एक कर अखिलेश यादव का साथ छोड़ रहे है, या यूं कहे कि सपा मुखिया अखेलश यादव उनसे खुद ही रिश्ता खत्म कर रहे है. शुरुआत हुई ओमप्रकाश राजभर से उन्होंने साल 2022 के चुनाव के बाद सपा से दूरी बना ली थी. इसके बाद उन्होंने अपना गठबंधन तोड़ लिया. बीते कुछ हफ्ते पहले आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने भी सपा से अपना गठबंधन खत्म कर लिया और भाजपा का दामन थाम लिया. आज पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल (कमेरावादी) से गठबंधन खत्म होने का ऐलान खुद अखिलेश यादव ने कर दिया.
सपा के लिए आगामी चुनाव में मुश्किल!
मिली जानकारी के मुताबिक महान दल के नेता केशव प्रसाद मौर्य भी अखिलेश यादव से नाराज बताए जा रहे है. ऐसे में समाजवादी पार्टी के लिए आगामी चुनाव से पहले बड़ी मुश्किल दिखाई दे रही है, ऐसा इसलिए कह सकते है क्योंकि कांग्रेस को छोड़कर कोई भी दल सपा के साथ दिखाई नहीं दे रहे है. स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी, ओमप्रकाश राजभर और दारा सिंह सहित कई नेता अखिलेश का दामन छोड़ चुके हैं. सहयोगी पार्टियां ओमप्रकाश राजभर की सुभासपा, जयंत की आरएलडी और पल्लवी पटेल की अपना दल (कमेरवादी) भी अलग हो चुकी है.
मिर्जापुर सीट से पार्टी ने किया ऐलान
आगामी लोकसभा चुनाव में चुनावी मैदान में उतरने के लिए अपना दल कमेरावादी ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. अपना दल (कमेरावादी) ने यूपी की मिर्ज़ापुर, फूलपुर और कौशांबी सीट पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. लेकिन इंडी गठबंधन का हिस्सा सपा और कांग्रेस ने अपना दल (कमेरावादी) के इस ऐलान पर कहा कि अभी इस पर कोई बात नहीं हुई है.इसके बाद से ही सपा और अपना दल (कमेरवादी) में काफी तनाव हो गए. बता दे कि मिर्जापुर से अपना दल (कमेरवादी) के दावे के कुछ ही घंटो बाद सपा ने भी अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. सपा ने राजेंन्द्र एस बिंद को इस सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.
read more: चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर दाखिल याचिका खारिज,SC ने कहा ‘दखल देने का ये सही समय नहीं’