जो बाइडेन की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है, दरअसल रविवार को एक कार जो बाइडन के काफिला से टकरा गई। बता दे कि जो बाइडेन अपनी पत्नी जिल बाइडेन के साथ एक कार्यक्रम से लौट रहे थे, हालांकि राहत वाली बात यह है कि दोनों को कोई चोट नहीं पहुंची है।
विलमिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। दरअसल, ये चूक तब सामने आई जब बाइडन के काफिले से एक कार जा टकराई। यह घटना तब हुई जब बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। हालांकि, हादसे में राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी को कोई चोट नहीं आई। सीक्रेट सर्विस ने मौके से ही दोनों को रेस्क्यू कार में बिठाकर रवाना कर दिया।
रात्रिभोज पर पहुंचे थे बाइडेन दंपति…
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति और प्रथम महिला दोनों ठीक हैं। आगे के सवाल-जवाब अमेरिकी सीक्रेट सर्विस कर रही है। दरअसल, डेलावेयर में कैंपेन मुख्यालय के बाहर राष्ट्रपति जो बाइडेन अपनी पत्नी जिल बाइडेन के साथ कर्मचारियों के साथ रात्रिभोज करने पहुंचे थे। यहां पत्रकारों ने बाइडेन से सवाल करने खत्म किए ही थे कि अचानक वहां मौजूद सभी लोगों ने जोरदार धमाके की आवाज सुनी।
चौराहे पर कार ने मारी टक्कर…
एक बेज रंग की फोर्ड कार ने एक चौराहे पर आगे बढ़ने की कोशिश में बाइडन के काफिले को टक्कर मारी है। इसके बाद बाइडन के सुरक्षा कर्मियों ने वाहन को हथियारों के साथ घेर लिया और चालक को अपने हाथ ऊपर करने का निर्देश दिया।
कार चालक को हिरासत में लिया…
हादसे के तुरंत बाद राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात सीक्रेट सर्विस के एजेंट तुरंत सक्रिय हो गए और चार चालक को तुरंत हिरासत में लिया। इसके साथ ही उन्होंने टक्कर मारने वाली कार को भी सीज कर दिया। इसके अलावा तुरंत ही राष्ट्रपति के चारो ओर सुरक्षित घेरा बनाकर उन्हें उनकी कार तक पहुंचाया गया, जिससे उन्हें किसी भी तरह की हानि ना हो सके।
बाइडेन की पोती के साथ हो चुकी है घटना…
हाल ही में 13 नवंबर को जो बाइडेन की पोती नाओमी बाइडेन की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया था। तीन अज्ञात लोगों ने नाओमी की एसयूवी की खिड़की तोड़ने की कोशिश की थी, जिसके बाद नाओमी की सुरक्षा में तैनात सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने फायरिंग की थी। सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स राष्ट्रपति बाइडेन की पोती नाओमी की सुरक्षा में तैनात रहते हैं। नाओमी अपनी सिक्योरिटी के साथ जॉर्जटाउन में थीं। उनकी एसयूवी कार एक जगह पार्क थी, जहां कुछ लोगों ने उनकी एसयूवी की खिड़की तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद उनके सुरक्षाकर्मियों ने फायरिंग शुरू कर दी।