औरैया संवाददाता: दीपक अवस्थी
Auraiya: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर तहसील अजीतमल में भाषण और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम अजीतमल राकेश कुमार और तहसीलदार जितेश वर्मा ने की। मंच का संचालन ऋतुराज दुबे ने किया। भाषण प्रतियोगिता में निकिता डाइट 66 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, वंदना राजपूत जनता महाविद्यालय अजीतमल 60.5 अंक प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर और शिवानी देते 59 अंक प्राप्त कर तीसरी स्थान पर रही।
read more: जानें घर बैठे किस तरह से Voter ID Card में करें करेक्शन ?
मेडल व सील्ड देकर किया सम्मानित
वही रंगोली प्रतियोगिता में सुभी गुप्ता डायट 60.5 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, दीक्षा पाल जनता महाविद्यालय अजीतमल 60 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान। दिव्या सविता जनता महाविद्यालय अजीतमल 59 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। बेस्ट सुपरवाइजर नीतू,रामकुमार यादव, शशांक गुप्ता, विशाल, सत्यम ,धर्मेंद्र शुक्ला, बलराम सिंह अमीन रहे। सभी प्रतिभागियों और सुपरवाइजरों को प्रमाण पत्र,मेडल व सील्ड देकर सम्मानित किया गया।
ये लोग रहे मौजूद..
उप जिलाधिकारी ने बताया कि 203 दिबियापुर विधानसभा में तकरीबन 3.50 लाख मतदाता है। अधिकतर मतदाता अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करा लेते हैं, लेकिन मतदान नही करते हैं. उन्हें जागरूक करने के लिए आज का कार्यक्रम रखा गया था। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार ,डायट प्रवक्ता विजय कुमार, वार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रपाल और गोविंद दीक्षित तथा बार एसोसिएशन के महामंत्री आमोद त्रिपाठी , पंकज चतुर्वेदी एडवोकेट,पियूष दुबे एडवोकेट ,विवेक दुबे, प्रमोद दुबे,जनता महाविद्यालय, डाइट और उच्च प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थी तथा तहसील स्टाफ ,अधिवक्ता ,क्षेत्रीय जनता आदि लोग मौजूद रहे।
read more: Ujjain: दो महापुरुषों की मूर्ति को लेकर विवाद,आक्रोश में आकर तोड़ी ‘लौह पुरुष’ की मूर्ति