Bhajan Lal Sharma: पांच राज्यों में से तीन राज्यों में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद से ही लोगों की निगाहें सिर्फ सीएम पद के नाम पर थी। जिस पर बीजेपी ने बहुत ही सस्पेंस बना रखा था। लेकिन अब भाजपा ने तीनों राज्यों के सीएम का ऐलान कर दिया है। पहले छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में सीएम के नाम का ऐलान हुई उसके बाद आज राजस्थान में नए सीएम पद के लिए भजन लाल शर्मा के नाम पर मुहर लग गई है। भजन लाल शर्मा का नाम सामने आने के बाद से तमाम अटकलों पर विराम लग गया है। जाहिर है राजस्थान में सीएम पद की दौड़ में सबसे आगे पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का नाम आगे चल रहा था, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने भजन लाल शर्मा के नाम का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है।
read more: नगरी क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालों को CMO ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
वसुंधरा राजे ने सीएम के नाम का रखा प्रस्ताव
राजस्थान में नए सीएम पद के नाम की चर्चा के लिए विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें राजस्थान के लिए बीजेपी के जो पर्यवेक्षक बनाए गए थे वो भी पहुंचे। बीजेपी के पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के साथ बैठक में पहुंचे। बैठक में राजस्थान में जीतकर आए 115 विधायकों में से ही किसी एक को सीएम बनाए जाने को लेकर लंबी चर्चा चली। जिसमें वसुंधरा राजे ने भजन लाल शर्मा के नाम का पस्ताव रखा था। जिस पर सभी ने सहमति जताई और फिर सीएम पद पर आज मुहर लग गई।
दो डिप्टी सीएम के नाम का हुआ ऐलान
इसके साथ ही सीएम के नाम के एलान के साथ ही दो डिप्टी सीएम के नाम का एलान भी हो गया है। जिसमें दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाने का ऐलान हुआ। जबकि वासुदेव देवनानी विधानसभा के स्पीकर होंगे।
read more: ” दिव्य वार्षिक महोत्सव ” में गोष्ठी और भंडारे का किया गया आयोजन
जानें कौन है राजस्थान के नए सीएम?
पहली बार विधायक चुने गए भजनलाल शर्मा ने विधानसभा चुनाव में जयपुर की सांगानेर सीट से जीत दर्ज की है। भाजपा ने उन्हें टिकट देने के लिए वर्तमान विधायक अशोक लौहाटी का टिकट काटा था। भजनलाल शर्मा ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48 हजार से अधिक मतों से हराया था। सीएम भजन लाल शर्मा राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले हैं, जबकि पार्टी ने उन्हें जयपुर की सांगानेर विधानसभा से टिकट दिया था। बता दें कि राजस्थान में सीएम के नाम को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही थी। राजस्थान में भाजपा ने प्रचंड जीत दर्ज की है।