Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक में फाइनल में खेलने से पहले बढ़े वजन के कारण बाहर हुई भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) इन दिनों चर्चा में बन हुई हैं।पेरिस ओलंपिक से लौटकर भारत पहुंची भारतीय पहलवान का एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत किया गया उनके स्वागत में पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक भी दिखाई दिए थे।विनेश फोगाट के भारत पहुंचने पर उनके स्वागत में एक रोड शो भी किया गया इस रोड शो में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी उनके साथ गाड़ी पर सवार दिखाई दिए थे जिसके बाद से कयास लगाए जाने लगे कि,क्या विनेश फोगाट अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर करने वाली हैं।
विनेश फोगाट ने की प्रियंका गांधी से मुलाकात
विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने शुक्रवार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की जिसके बाद से कयासों का बाजार और गर्म हो गया कि,विनेश फोगाट कांग्रेस की ओर से विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा सकती हैं।इन कयासों और अटकलबाजियों के बीच हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बयान दिया है पूर्व सीएम से जब पूछा गया कि,क्या विनेश फोगाट कांग्रेस में शामिल होने वाली है तो उन्होंने इसके जवाब में बताया खिलाड़ी एक पार्टी का नहीं पूरे देश का होता है विनेश फोगाट ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को गौरवान्वित किया है लेकिन उनको वो सम्मान नहीं मिला जो मिलना चाहिए था।
Read More:Supreme Court का बड़ा फैसला, विचाराधीन कैदियों की रिहाई के लिए जारी किया फरमान…
विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजने की मांग
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि,अगर कोई हमारी पार्टी में शामिल होगा तो सभी को पता चल जाएगा पूर्व सीएम ने आगे कहा कि,अगर कोई हमारी पार्टी में आता है तो उनका स्वागत है पार्टी में किसको आना है किसको नहीं वो उनकी इच्छा पर निर्भर है।हरियाणा के पूर्व सीएम ने कहा कि,विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को उचित सम्मान मिलना चाहिए उन्हें राज्यसभा के लिए मनोनीत किया जाना चाहिए।कांग्रेस सांसद ने विनेश फोगाट के लिए स्वर्ण पदक की मांग की उन्होंने कहा,सरकार ने उनके लिए रजत पदक सम्मान की घोषणा की लेकिन उन्हें उचित सम्मान नहीं दिया।
विनेश फोगाट को न्याय नहीं मिला-पूर्व सीएम
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) भारत लौटकर जब दिल्ली पहुंची तो उनका स्वागत दिल्ली एयरपोर्ट पर शानदार तरीके से किया गया।विनेश फोगाट कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद कांग्रेस सासंद भूपेंद्र सिंह हुड्डा व उनके परिवार से मिलने के लिए भी दिल्ली आवास पर पहुंची थी।भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा जैसे भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को राज्यसभा में भेजा गया था उसी तरह विनेश फोगाट को भी राज्यसभा के लिए मनोनीत किया जाना चाहिए था क्योंकि उनको न्याय नहीं मिला है।
Read More: PAK vs BAN Test: Mohammad Rizwan का शानदार शतक और बेहतरीन कैच,171 रन बनाकर रहे नाबाद