फरीदाबाद संवाददाता : MANOJ SURYAVANSI
फरीदाबाद : रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है इसके लिए दूर रहने वालों ने अपने भाइयों को राखी भेजना शुरू कर दिया है हालांकि बारिश के मौसम में समस्या होती है कि उनका भेजो समान भीग जाता है ऐसे में भाई बहन के पवित्र प्रेम के पर रक्षाबंधन में रखी पहुंचने के लिए डाक विभाग ने खास वाटरप्रूफ लिफाफे की बिक्री कर रहा है। बारिश में बहनों की ओर से भेजी जाने वाली राखी खराब ना हो सके इसके माध्यम से दूरदराज रहने वाले भाइयों को बहनों वाटरप्रूफ लिफाफे में राखी सुरक्षित भेज सकेगी।
Read more : बांदा बहराइच सड़क- मार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा
लोग कर रहे हैं काफी पसंद
वही बल्लभगढ़ डाक विभाग के अधिकारी रविंद्र से बातचीत कि तो बताया कि राखी के लिए विशेष वाटरप्रूफ लिफाफे चलाई गई है ताकि ताकि समय पर भाइयों तक पहुंच सके जिसके लिए राखी को कोरियर करें ताकि भाइयों तक उनका प्यार समय पर पहुंच जाए उन्होंने कहा कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार रक्षाबंधन तो यार डाक विभाग की ओर से ज्यादा खास होगा क्योंकि इस बार राखी वाटरप्रूफ कब्र में भेजी जाएगी ताकि बहन और भाई के रिश्ते के बीच में किसी प्रकार का कोई अवरोध पैदा ना हो। वाटरप्रूफ लिफाफे की कीमत ₹10 रखी गई है जिससे कि लोग काफी पसंद कर रहे हैं।