किशनगंज संवाददाता : अब्दुल जब्बार
- जिला पदाधिकारी ने नगर के प्रमुख स्थानों का पैदल निरीक्षण किया
किशनगंज : ठाकुरगंज नगर पंचायत कार्यालय में जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला की उपस्थिति में नगर के सर्वांगीण विकास से संबंधित विशेष बैठक आयोजित हुई। जिसमे नगर पंचायत के मुख्य पार्षद उप मुख्य पार्षद सहित पार्षदों संग विकास से संबंधित विषय पर संवाद किया गया।बैठक के क्रम में डीएम के द्वारा सभी जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी को फील्ड विजिट करने और हफ्ते में दो दिन फील्ड विजिट करने का निदेश दिया गया। साथ ही, बताया गया कि सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार द्वारा निर्गत आदेश में स्पष्ट रूप से अंकित है कि साप्ताहिक क्षेत्रीय भ्रमण करना है।
Read more : RRC Recruitment 2023: रेलवे अपरेंटिस में निकली वैकेंसी, ऐसे कैसे करें आवेदन

Read more : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर BJP सांसद ने किया बड़ा दावा..
वित्तीय मामले को ज्यादा ध्यान रखने का निदेश दिया गया

सभी पदाधिकारी अपने – अपने क्षेत्र में सभी हितधारको के साथ बैठक कर उनकी समस्या को जाने और उसका निदान करे। साथ ही साथ चल रहे योजनाओं पर निगरानी बनाए रखे। कृषि, उद्यान एवम् मत्स्य के पदाधिकारी को विशेष कर पंचायत स्तर पर हो रहे कार्य का अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया। कहा कि किसको किसको फायदा हो रहा है, इसकी भी निगरानी करने का निदेश दिया गया। वित्तीय मामले को ज्यादा ध्यान रखने का निदेश दिया गया।
Read more : अब सर्दियों में भी ग्लो करेगी स्किन…
पार्षद ने अपने वार्ड की विषय को प्रमुखता से रखा
उन्होंने कहा कि सरकार के पास रिसोर्सेज की कमी नहीं है तो मॉनिटरिंग करते रहे। दूसरी तरफ बैठक में जिला व ठाकुरगंज प्रखंड के सभी विभाग के अधिकारी की उपस्थित में मुख्य पार्षद श्री कृष्ण सिंह ने नगर से संबंधित बायपास रोड, नगर के सड़क का चौड़ीकरण रेल ओवर व अंडर पास सड़क राजस्व हाट व नेताजी सुभाष मार्केट का कायालाप पीडब्ल्यूडी से जुड़ी सड़क कलवर्ट का जीर्णोधार, ड्रेन, हॉस्पिटल में नियमित एक्सरे महिला व न्यूरो चिकित्सक,

अनुपयोगी बिजली टेलीफोन खंभों को हटाना भूमिहीन को जमीन देना भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्र को भवन निर्माण करवाना गांधी मैदान में गैलरी सहित फ्लड लाइट प्राथमिक विद्यालय भातढाला को कायाकल्प कर अपने स्थान पर स्थापित करना,प्राथमिक विद्यालय चेंगमारी प्राथमिक विद्यालय निचानबस्ती का चारदीवारी आदर्श मध्य विद्यालय, सुवाबाई विद्यालय का चारदीवारी और भवन का कायाकल्प, रेलवे भूमि अधिग्रहण में चर्चा महानंदा नदी शमशान घाट की कायाकल्प सहित अन्य महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा हुई तथा पार्षद ने अपने वार्ड की विषय को प्रमुखता से रखा।
थाना प्रभारी दल बल के साथ मौजूद रहे

जिला पदाधिकारी किशनगंज ने सभी विषय को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने नगर के राजस्व हाट नेताजी सुभाष मार्केट सड़क की चौड़ीकरण शिव मंदिर के नजदीक कलवर्ट रेल ओवर ब्रिज अंडर पास स्थान महानंदा ब्रिज का मुआयना किया।मौके पर डीडीसी किशनगंज एडीएम कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक बीडीओ सुमित कुमार सीओ ओम प्रकाश भगत उप मुख्य पार्षद उर्मिला देवी पार्षद दुर्गा गुप्ता अमित सिन्हा कृष्णनंदन झा मंजू देवी सजन कुमार कंचन देवी सुधा देवी देवाशीष विश्वास दिलीप सिंह चांदनी कुमारी पूनम कुमारी सहित जिला प्रखंड के अधिकारी नपं कर्मी आदर्श थाना प्रभारी दल बल के साथ मौजूद रहे।