Loksabha Election 2024:मौसम के बदलते मिजाज के साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले यूपी की सियासत में भी कुछ कम बदलाव नहीं देखा जा रहा है.लोकसभा चुनाव होने में अब जब बेहद कम वक्त बचा है ऐसे में प्रदेश की राजनीति में सरगर्मियां तेज हो गई हैं.राजनीतिक दलों की ओर से चुनाव के लिए तैयारियों जोरों पर हैं,चुनावी मैदान में कौन किस पर भारी पड़ने वाला है इसका पता तो चुनाव होने के बाद ही पता चल सकेगा लेकिन जिस तरह से एक तरफ एनडीए का कुनबा बढ़ता जा रहा है तो वहीं विपक्षी गठबंधन अब पूरी तरह से धराशायी होता दिखाई दे रहा है इसकी तस्वीर धीरे-धीरे कई राज्यों में दिखाई देने लगी है।
Read More:“चारों तरफ अपराध, दंगे की खबरें आती थी… लेकिन आज UP में लाखों करोड़ रुपए का निवेश आ रहा है”-PM
सपा ने जारी की 11 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट
उत्तर प्रदेश में प्रमुख विपक्षी समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारी के लिए आज अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है.सपा ने 11 सीटों के उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव की अंतिम मुहर लगने के बाद पार्टी की ओर से 16 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई थी।सपा ने जिन 11 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है उसमें सबसे ज्यादा चर्चा का विषय वाला एक नाम मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी का शामिल है.सपा ने अफजाल अंसारी को यूपी की गाजीपुर सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है।
Read More:Congress और SP की सीट शेयरिंग में फंसा पेंच,Akhilesh Yadav ने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ से बनाई दूरी
गाजीपुर से अफजाल अंसारी होंगे सपा प्रत्याशी
सपा की ओर से दूसरी लिस्ट जारी होने पर आज ये भी साफ हो गया है कि,सपा और रालोद की राहें अब जुदा हो गई हैं क्योंकि सपा ने अपनी लिस्ट में यूपी की मुजफ्फरनगर सीट से भी अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है.मुजफ्फरनगर सीट से सपा ने हरेंद्र मलिक को अपना प्रत्याशी बनाया है।सपा ने जिन 11 सीटों पर आज अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है उनमें आंवला सीट से नीरज मौर्य,शाहजहांपुर से राजेश कश्यप,हरदोई से ऊषा वर्मा,मिश्रिख से रामपाल राजवंशी,मोहनलालगंज से आरके चौधरी,प्रतापगढ़ में एसपी सिंह पटेल,बहराइच से रमेश गौतम,गोंडा से श्रेया वर्मा,गाजीपुर से अफजाल अंसारी और चंदौली से वीरेंद्र सिंह का नाम शामिल है।
Read More:सपा का दामन छोड़ Swami Prasad Maurya ने बनाई नई पार्टी,एक बार फिर दोहराया इतिहास
27 सीटों पर सपा ने घोषित किए अपने उम्मीदवार
आपको बता दें कि,यूपी की 80 लोकसभा सीटों के लिए समाजवादी पार्टी ने अभी चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले कुल 27 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज ऐसे समय चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी की है जब राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश में हैं.राहुल गांधी आज यात्रा के साथ अमेठी भी पहुंचे जो उनकी पुरानी लोकसभा सीट रही है.वहीं इस दौरान इंडिया गठबंधन का हिस्सा होने के बावजूद सपा प्रमुख अखिलेश यादव न्याय यात्रा में शामिल नहीं हुए,उनका कहना है कि,सीट शेयरिंग पर बात किए बिना वो यात्रा में शामिल नहीं हो सकते हैं।