Loksabha Election News : समाजवादी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव की तारीख के ऐलान से एक दिन पहले यूपी की 7 और लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.इसमें बिजनौर से यशवीर सिंह, नगीना से मनोज कुमार, मेरठ से भानु प्रताप सिंह, अलीगढ़ से बिजेंद्र सिंह, हाथरस से जसवीर बाल्मिकी,लालगंज से दरोगा सरोज के नाम का ऐलान कर दिया है.कुछ दिनो से इस बात की चर्चा थी कि,भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को भी देर-सबेर सपा-कांग्रेस वाले इंडिया गठबंधन में एंट्री मिल जाएगी लेकिन अब जबकि अखिलेश यादव ने नगीना से मनोज कुमार का टिकट फाइनल कर दिया है तो इसकी संभावना अब काफी कम हो गई है.जबकि सपा की 7 कैंडिडेट्स की इस लिस्ट की एक रोचक बात ये है कि,इसमें भदोही की सीट तृणमूल कांग्रेस के लिए छोड़ दी गई है।
Read more : अमेरिका को भारत ने दिया दो टूक जवाब,कहा ‘CAA भारत का आंतरिक मामला’
सपा ने खेला जाति समीकरण का खेल
सपा की तीसरी लिस्ट में 5 कैंडिडेट्स दलित समाज से आते हैं.इसमें मेरठ, बिजनौर, नगीना, हाथरस और लालगंज से दलित कैंडिडेट्स उतारे गए हैं.वहीं अलीगढ़ से जाट उम्मीदवार को टिकट दिया गया है. जिसका मतलब ये है कि,सपा ने अपने नारे पीडीए’में डी यानी दलित और पिछड़ा दोनों पर फोकस किया है।
Read more : ऐतिहासिक चर्चित रामपुर तिराहा कांड का 30 साल बाद आया अहम फैसला
पहली लिस्ट में इनको मिला टिकट
समाजवादी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था.इसमें डिंपल यादव, धर्मेंद्र यादव और अक्षय यादव जैसे बड़े नेताओं की सीटो की घोषणा की गई थी. ये लिस्ट INDIA गठबंधन की बैठकों के दौर के बीच जारी की गई थी. सपा की इस पहली लिस्ट में 11 OBC, 1 मुस्लिम, 1 दलित, 1 ठाकुर, 1 टंडन और 1 खत्री उम्मीदवार शामिल हैं. 11 OBC उम्मीदवारों में से 4 कुर्मी, 3 यादव, 2 शाक्य, 1 निषाद और 1 पाल समुदाय से हैं. सपा ने अयोध्या लोकसभा पर दलित वर्ग के पासी प्रत्याशी को टिकट दिया है. एटा और फर्रूखाबाद में पहली बार यादव की जगह शाक्य बिरादरी के नेताओं को टिकट दिया गया था।
Read more : रामभक्तों के लिए खुशखबरी,3 दिन तक लगातार 24 घंटे रामलला के होंगे दर्शन
सपा की दूसरी लिस्ट मे इनको मिला टिकट
वही सपा ने अपनी दूसरी लिस्ट में 11 उम्मीदवारों का ऐलान किया था. इसमें पार्टी ने मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक को टिकट दिया और गाजीपुर से मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को टिकट दिया था. सपा ने शाजहांपुर से राजेश कश्यप, हरदोई से उषा वर्मा, मिश्रिख लोकसभा सीट से रामपाल राजवंशी, मोहनलालगंज से आरके चौधरी, प्रतापगढ़ से एसपी सिंह बघेल, बहराइच से रमेश गौतम, गोंडा से श्रेया वर्मा, चंदौली से वीरेन्द्र सिंह और आंवला लोकसभा सीट से नीरज मौर्य को टिकट दिया था।