RLD joining NDA News : लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल के एनडीए में शामिल होने की अटकलें तेज हैं.बिहार में नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने के बाद चर्चाएं तेज हैं कि,राष्ट्रीय लोकदल भी चुनाव से पहले एनडीए पाले में आ सकती है.5 लोकसभा सीटों पर टिकट और केंद्र में एक मंत्री पद की डील पर जयंत चौधरी एनडीए में शामिल होने को तैयार हो गए हैं जबकि सपा की ओर से 7 सीटों के ऑफर को उन्होंने ठुकरा दिया है.आरएलडी अगर एनडीए गठबंधन में शामिल होती है तो यूपी में बीजेपी को इससे बड़ा फायदा मिलेगा।
Read more : मौनी अमावस्या पर जरूर सुनें ये कथा,भय और संकट होंगे दूर..
BJP-RLD में लोकसभा चुनाव के लिए डील पक्की!
जानकारी के मुताबिक बीजेपी के आरएलडी को जो डील फाइनल हुई है उसमें बिजनौर और बागपत लोकसभा सीट आरएलडी को मिलेगी,साथ ही एक राज्यसभा सीट पर भी आरएलडी का एक सदस्य उच्च सदन में भेजा जाएगा.वहीं 11 फरवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्यों के अयोध्या जाने के प्रस्ताव को एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी के विधायकों ने ठुकरा दिया है तो वहीं दूसरी तरफ आरएलडी ने योगी सरकार के इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।
Read more : Mumbai में फेसबुक लाइव के दौरान उद्धव गुट के नेता पर हमला,फायरिंग बाद हमलावर ने किया सुसाइड..
कौन कहां जा रहा है फर्क नहीं पड़ता है-रामगोपाल यादव
इस बीच लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए के साथ आरएलडी के जाने की अटकलों पर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है.उनका कहना है कि,इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कौन कहां जा रहा है…फाइनल होने दो देखते हैं..जनता बड़ी है…चुनाव के समय कोई आता है और कोई जाता है तो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।रामगोपाल यादव ने आगे कहा कि जयंत चौधरी का वोट पहले ही भाजपा में जा चुका है. ये चुनाव आने वाला है और जनता ही तय करती है कि कौन नेता है कौन नहीं है. चुनाव के वक्त जो आता-जाता है वो कोई मायने नहीं रखता है. नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि उनका चरित्र ही भागने वाला रहा है और हो सकता है कि,वो फिर वापस आ जाएं।
Read more : आग, पत्थर, गोलीबारी.. हल्द्वानी में हिंसा की पहले से थी तैयारी?
जयंत चौधरी कहीं नहीं जाएंगे-शिवपाल यादव
समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने की अटकलों को नकारते हुए कहा है कि,हम जयंत चौधरी और उनके पिताजी को भी अच्छी तरह से जानते हैं…मैंने उनके साथ काम किया है।हमें उम्मीद है कि जयंत किसानों की लड़ाई को कमजोर नहीं होने देंगे और वो कहीं नहीं जाएंगे।
Read more : World Cup Final में भारत और ऑस्ट्रेलिया का सामना,इस बार कौन मारेगा बाजी?
पार्टी का हर कार्यकर्ता जयंत चौधरी के साथ-आरएलडी प्रवक्ता
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता भूपेंद चौधरी की ओर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट ने कुछ हद तक इन अटकलों की पुष्टि कर दी है कि,आरएलडी एनडीए गठबंधन के साथ शामिल हो सकती है।भूपेंद्र चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, पार्टी का हर कार्यकर्ता चौधरी जयंत सिंह जी के निर्णय के साथ है, दल की गरिमा को बनाए रखने के लिए रालोद का कोई भी नेता अगली सूचना आने तक किसी भी तरह का कोई बयान मीडिया में ना दे ना ही किसी डिबेट में जाए अन्यथा वो पार्टी का अधिकारिक बयान नहीं, उनका व्यक्तिगत बयान ही माना जाएगा।
फिलहाल कुछ दिनों में इसकी तस्वीर भी साफ हो जाएगी कि,आरएलडी समाजवादी पार्टी के साथ इंडिया गठबंधन का हिस्सा होती है या फिर 5 सीटों की डील के साथ एनडीए गठबंधन में शामिल होगी लेकिन जिस तरह से अगल-गल राज्यों में एनडीए अपना कुनबा बढ़ाने में जुटी है उससे तो साफ पता चलता है कि,इंडिया गठबंधन को एनडीए को टक्कर देना काफी मुश्किल होने वाला है।