Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कड़े प्रतिबंध लगाने की शुरुआत कर दी है जिससे पाकिस्तान बौखला गया है।हर बार की तरह इस बार भी पाकिस्तान अपनी गीदड़ भभकी से भारत को धमकाने का काम कर रहा है लेकिन आतंक और आतंकवादियों को पनाह देने वाले पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की दुर्गति के दिनों की शुरुआत हो गई है।भारत की ओर से सिंधु जल समझौते को रद्द करने के बाद पाकिस्तान में आज राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक हुई जिसमें पाकिस्तान ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा,अगर भारत ने पानी रोका तो इसको युद्ध की शुरुआत माना जाएगा।
Read More: सुन लो Pak! मोदी की दहाड़…आतंक के आकाओं को नहीं बख्शेगा भारत, खून और पानी नहीं बहेगा एकसाथ
पाकिस्तान ने भारत के लिए बंद किया अपना एयरस्पेस
भारत ने 1960 के सिंधु जल समझौते को रद्द कर पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन की शुरुआत कर दी है इसका पाकिस्तानी नागरिकों पर बुरा असर पड़ने वाला है।सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस को लेकर बड़ा फैसला लिया है।पाकिस्तान ने भारत से आने-जाने वाली कॉमर्शियल फ्लाइट्स के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है।पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने 24 अप्रैल को एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई है जिसमें भारत के द्वारा लिए कड़े फैसलों के जवाब में पाकिस्तान अपनी आगे की रणनीति तय करने वाला है।
पाकिस्तान ने रद्द किया भारतीयों का सार्क वीजा
भारत के उठाए कदमों से बौखलाहट में पाकिस्तान ने आतंकियों को समर्थन देने से पल्ला झाड़ा है साथ ही अपने नागरिकों को दिखाने के लिए भारत को गीदड़ भभकी दी है।पाकिस्तान के इस्लामाबाद में शहबाज शरीफ की सरकार ने भारत की तरह भारत के हाईकमीशन की अधिकतम संख्या 30 कर दी है साथ ही पाकिस्तान ने वाघा बॉर्डर को बंद करने का फैसला किया है।
पाकिस्तान ने सभी भारतीयों को जारी किए सार्क वीजा को भी रद्द कर दिया है।पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सरकार की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि,पाकिस्तान की संप्रभुता और हमारे लोगों की सुरक्षा के खिलाफ अगर भारत ने कोई कदम उठाया तो हम इसका करारा जवाब देंगे।
आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक हमारा आक्रोश एक जैसा-PM
भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता रद्द करने के बाद कई कड़े कदम उठाए हैं।पीएम मोदी ने बिहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को खुली चुनौती दी है पीएम मोदी ने कहा,आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया,किसी ने अपना भाई खोया,किसी ने अपना जीवनसाथी खोया है।
उनमें से कोई बांग्ला बोलता था,कोई कन्नड़ बोलता था और कोई मराठी,गुजराती,उड़िया और कोई बिहार का लाल था।पीएम मोदी ने कहा,पहलगाम में निर्दोष लोगों की मौत पर आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक हमारा दुख एक जैसा है,हमारा आक्रोश एक जैसा है।