Input-Shahbaz
उत्तर प्रदेश: यूपी में सियासत का पारा इन दिनों सांतवे आसमान पर पहुंच चुका है। बीजेपी और उसकी मुख्य प्रतिद्वंदी पार्टी यानि समाजवादी पार्टी के बीच शब्दों की लड़ाई शुरू हो चुकी है। एक तरफ जहां बीजेपी जहां सपा के शासन काल के गुंडई और भ्रष्टाचार से जोड़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बारिश के दौरान जलभराव के मुद्दे को प्रमुखता से उठा रहे हैं। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक ट्वीट के माध्यम से सपा के शासन काल को आड़े हाथों लिया है।
केशव ने ट्वीट कर सपा पर साधा निशाना
यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करके सपा के शासन काल पर प्रश्न चिन्ह खड़े किए हैं, केशव ने ट्वीट कर कहा है कि ‘सपा सरकार जमीनों पर अवैध कब्जे किए प्रसिद्ध थी और बीजेपी सरकार गरीबों को PM आवास देने के लिए प्रसिद्ध है’ केशव प्रसाद ने एक और ट्वीट करके सपा मुखिया को आड़े हाथों लिया।
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि ‘सपा गुंडों की भाजपा ग़रीबों की पार्टी’! केशव के इस ट्वीट के बाद यूपी में राजनीतिक पारा हाई होने की उम्मीद जताई जा रही है।
अखिलेश ने बीजेपी के विकास पर कसा तंज
सपा के मुखिया अखिलेश यादव बीजेपी को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं अखिलेश लगातार बीजेपी पर निशाना साधते चले आए हैं उन्होंने ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा कि ‘बारिश ने आते ही भाजपाई विकास का सच दिखा दिया काशी को क्योटो बनाने चले थे लेकिन वेनिस बना दिया’। दरअसल वाराणसी में झमाझम बारिश के बाद नगर निगम की पोल खुलती हुई नजर आई। शहर का ऐसा कोई इलाका नहीं था जहां की सड़कों पर पानी जमा न हो। पिंक कारिडोर के रूप में विकसित दशाश्वमेध घाट मार्ग पर घुटने भर पानी जमा हो गया। ऐसे में अखिलेश ने इस पर तंज कसते हुए बीजेपी के विकास पर निशाना साधा है।