AUS vs SA: वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल का आज दूसरा मुकाबला ईडन गार्डन्स के मैदान में खेला जा रहा हैं। जहां पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 212 रन बनाए। जिसमें की शानदार बल्लेबाजी करते हुए डेविड मिलर ने अफ्रीका के लिए 101 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबादी की। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क और कप्तान कमिंस ने 3-3 विकेट झटके।
read more: कानपुर: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला महिला केयरटेकर की हत्या का राज
दक्षिण अफ्रीका ने 212 रन बनाए
आपको बता दे कि दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की करते हुए 49.4 ओवर में 212 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ों पर भारी पड़ते दिखाई दिए। दक्षिण अफ्रीका की टीम की नैया डूबने से बचाने में डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन ने एक अहम योगदान दिया। 24 रनों पर 4 विकेट गंवा देने वाली साउथ अफ्रीका की टीम को डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन ने पांचवें विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी कर सहारा दिया।
53 रनों की पार्टनरशिप की
दोनों की साझेदारी की बदौलत अफ्रीका बोर्ड पर 200 (…) रनों से ज़्यादा का टोटल लगाने में कामयाब रही। इसके अलावा मिलर ने गेराल्ड कोएट्जी के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 53 रनों की पार्टनरशिप की। वहीं मिलर ने 116 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 101 रनों की पारी खेली।
शुरुआत बहुत ही ज्यादा खराब रही
साउथ अफ्रीका की शुरुआत तो बहुत ही ज्यादा खराब रही। सबसे पहले ओवर में टीम को पहला झटका कप्तान टेम्बा बवुमा के रूप में लगा। जिन्होंने अपना खाता खोले बिना ही पवेलियन लौटना पड़ा। जिसके बाद छठे ओवर में दवाब को रिलीज करने के चक्कर मे क्विंटन डि कॉक 14 गेंदों में 3 रन बनाकर चलते बने। फिर 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एडन मार्करम 10 रनों पर और 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रासी वेन डर डुसैन 06 रनों पर पवेलियन लौट गए। कप्तान बवुमा और मार्करम तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क और डि कॉक एवं रासी पेसर हेज़लवुड का शिकार बने।
read more: छठ को लेकर प्रसाशन का दावा: सभी तैयारियां होंगी मुक्कमल, 1500 क्यूसेक गंगाजल आएगा
चार मुकाबले ईडन गार्डन्स में खेले जा चुके
अभी तक इस साल खेले जा रहे वर्ल्ड कप के कुल चार मुकाबले ईडन गार्डन्स के मैदान में खेले जा चुके हैं। जिनमें से चार में से तीन मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को सफलता हाथ लगी है। तीनों बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है। ऐसे में यहां टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकता है। अभी तक जितने भी मुकाबले ईडन गार्डन्स में खेले गए हैं उसमें सबसे रोचक बात यह थी कि जो भी तेज गेंदबाज थे वे खूब विकेट चटका रहे थे।