Sonu Kakkar: बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर नेहा कक्कड़ की बड़ी बहन और खुद एक मशहूर सिंगर सोनू कक्कड़ ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिसने उनके फैंस को चौंका दिया। सोनू ने ट्विटर और इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए यह जानकारी दी कि उन्होंने अपने भाई टोनी कक्कड़ और बहन नेहा कक्कड़ से सारे रिश्ते खत्म कर लिए हैं। यह खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और कक्कड़ परिवार के फैंस हैरानी में पड़ गए।
सोनू की पोस्ट ने मचाया बवाल
बताते वचले कि, सोनू कक्कड़ ने अपने पोस्ट में भावुक अंदाज में लिखा, “मुझे आप सभी को यह बताते हुए दुख हो रहा है कि मैं अब दो प्रतिभाशाली सुपरस्टार टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की बहन नहीं हूं।” इस पोस्ट के वायरल होते ही इंटरनेट पर चर्चा का माहौल बन गया। फैन्स के बीच यह सवाल उठने लगे कि इतने करीबी भाई-बहन के बीच ऐसा क्या हो गया कि सोनू को यह कठोर कदम उठाना पड़ा।
कुछ घंटों में पोस्ट डिलीट, क्या हो गई सुलह
हालांकि, यह पोस्ट कुछ ही घंटों बाद सोनू कक्कड़ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से डिलीट कर दिया। इससे फैंस के बीच यह कयास लगाए जाने लगे कि शायद परिवार के बीच फिर से सुलह हो गई है या सोनू ने भावनाओं में बहकर यह पोस्ट कर दी थी। हालांकि, कक्कड़ परिवार की ओर से इस पूरे विवाद पर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
इंस्टाग्राम पर अब भी फॉलो कर रहे हैं एक-दूसरे को
दिलचस्प बात यह है कि सोनू, नेहा और टोनी कक्कड़ अभी भी एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। साथ ही, नेहा कक्कड़ ने हाल ही में अपने भाई-बहनों के साथ कुछ पुरानी तस्वीरें भी साझा की थीं। इन संकेतों से ऐसा प्रतीत होता है कि रिश्तों में भले ही खटास आई हो, लेकिन दरवाजे पूरी तरह बंद नहीं हुए हैं।
टोनी कक्कड़ के जन्मदिन पर गायब थीं सोनू
सूत्रों के मुताबिक, 9 अप्रैल को टोनी कक्कड़ का बर्थडे सेलिब्रेशन हुआ था, जिसमें सोनू और उनके पति नीरज शर्मा मौजूद नहीं थे। इसके महज तीन दिन बाद यानी 12 अप्रैल को सोनू ने सोशल मीडिया पर रिश्ते खत्म करने का ऐलान कर दिया। इससे यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि भाई-बहनों के बीच अनबन काफी समय से चल रही थी। जहां कई फैंस इस पारिवारिक अनबन को लेकर चिंतित हैं, वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि यह पूरा मामला एक पब्लिसिटी स्टंट हो सकता है। खासकर इसलिए क्योंकि पोस्ट को जल्द ही डिलीट कर दिया गया और किसी सदस्य ने इस पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया।
सोनू का करियर और निजी जीवन
बता दें कि सोनू कक्कड़ एक जानी-मानी प्लेबैक सिंगर और गीतकार हैं। उन्होंने ‘बाबूजी जरा धीरे चलो’, ‘ये कसूर’, ‘ब्लू थीम’, ‘आली रे साली रे’ जैसे हिट गाने दिए हैं। हिंदी के अलावा उन्होंने कई भाषाओं में भी गाने गाए हैं। सोनू ने 20 दिसंबर 2006 को नीरज शर्मा से शादी की थी और उनकी पर्सनल लाइफ काफी शांत रही है। कक्कड़ सिबलिंग्स के बीच यह दूरी भले ही सोशल मीडिया पर सामने आई हो, लेकिन फैंस अब भी इस उम्मीद में हैं कि ये तीनों भाई-बहन फिर से एक हो जाएं और अपनी बॉन्डिंग से सबको पहले की तरह प्रेरित करें।