RJ Simran Singh Death: RJ और सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर सिमरन सिंह (RJ Simran Singh)की मौत हो गई है. जैसे ही उनकी मौत की खबर सामने आई हर कोई सदमे में रह गया. सिमरन सिंह की मौत की खबर मिलने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने जांच शुरु कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार उनका शव गुरुग्राम सेक्टर 47 के फ्लैट में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला. शुरुआत जांच के अनुसार आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. सच्चाई तो पूरी जांच होने के बाद ही सामने आएगी.
Read More: कौन है Varun Dhawan की मिस्ट्री एक्ट्रेस? स्कूल के दिनों में वरुण से किसको हुआ वन-साइड लव….
कहां की रहने वाली थी सिमरन ?

बताते चले कि, सिमरन सिंह (RJ Simran Singh) जम्मू के नानक नगर की रहने वाली थी. सिमरन रेडियो मिर्चा में आरजे थी. यहां पर साल 2021 चक काम करने के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी. नौकरी छोड़ने के बाद से सिमरन फ्रीलैंसिग कर रही थी. इसके साथ ही वो मनोरंजन से जुड़े वीडियो भी बनाया करती थी. सोशल मीडिया प्लेफार्म इंस्टाग्राम पर उनके 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है.
सिमरन की मौत की किसने दी खबर ?
सिमरन सिंह (RJ Simran Singh) की मौत की खबर मिलने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने उनके शव को परिवार को सुपुर्द कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार सिमरन के साथ उनकी एक दोस्त रही रही जिसने पुलिस को जानकारी दी. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सिमरन का शव उनके गुरुग्राम स्थित सेक्टर 47 फ्लैट में पाया गया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. सिमरन की मौत किस वजह से हुई है इस बात का खुलासा तो पूरी जांच होने के बाद ही पता चलेगा.
सिमरन की आवाज के दीवाने थे लोग

फेमस RJ और सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर सिमरन सिंह (RJ Simran Singh) की आवाज के लोग बहुत ही दीवाने थे. उन्होंने फैंस के दिलों में अपनी एक अलग और खास पहचान बनाई हुई थी. सिमरन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी एक्टिव रहा करती थी.जैसे ही उनकी मौत की खबर सामने आई. उनका इंस्टाग्राम का आखिरी पोस्ट तेजी से वायरल होने लगा. उनके आखिरी पोस्ट में एक वीडियो था जिसमें वे कहती है कि ‘तू अच्छा लगता है पर कहती नहीं, तेरी बातों पर भी खूब हंसी आती है, लेकिन जानकर हंसती नहीं, मेरे पर चांस मारने की जरूर नहीं है.’
Read More: ChumVeer के बाथरूम सीन पर क्यों उठे सवाल? Bigg Boss 18 में फिर मचने वाला है बवाल