Rajya Sabha Election: राज्यसभा चुनाव के लिए सभी दल अपने-अपने उम्मीदवारों की सूची कर रहे है. इसके साथ ही उम्मीदवार अपना नामांकन भी कर रहे है. कल सोनिया गांधी भी राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगी. लेकिन अभी ये साफ नहीं हुआ है कि वे कहां से अपना नामांकन दाखिल करेंगी. राजस्थान या हिमाचल? राजस्थान में कांग्रेस एक सीट पर राज्यसभा के चुनाव जीतने की स्थिति में है. इसलिए इस वहां से कई नेता दिल्ली जाने की उम्मीद लगाए हुए बैठे है. इसको लेकर अब सियासत और गुटबाजी शुरु हो गई है.
सोनिया गांधी या फिर कोई और ?
सोनिया गांधी का राज्यसभा जाना तो तया हो गया है, लेकिन अभी ये साफ नहीं हुआ है कि वे हिमाचल प्रदेश या फिर राजस्थान से अपना नामांकन दाखिल करेंगी. तत्काल में सोनिया गांधी यूपी के रायबरेली से सांसद है. बता दे कि हाल ही में भाजपा ने यूपी से राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. सूत्रों के हवाले से सोमववार को ये जानकारी सामने आई थी कि सोनिया गांधी राजस्थाने के रास्ते से होकर राज्यसभा पहुंच सकती है.
रायबरेली सीट पर किसको मिलेगा टिकट?
लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि अगर सोनिया गांधी राजस्थान या हिमाचल प्रदेश से नामांकन दाखिल करती है, तो यूपी की रायबरेली सीट से सोनिया गांधी की जगह चुनाव कौन लड़ेगा? तो इस पर ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि यहां से प्रियंका गांधी को टिकट मिल सकता है, क्योंकि यह सीट गांधी परिवार की वरासत वाली ही रही है.
सोनियां गांधी से पहले इस सीट से फिरोज गांधी, इंदिरा गांधी, अरुण नेहरु, शीला कौल सासंद रहे है. ये सब पारिवारिक ही थे, ऐसे में कांग्रेस गांधी परिवार से हटकर किसी और को ये सीट नहीं देना चाहेगी. रायबरेली की सीट गांधी परिवार के लिए काफी ज्यादा राजनीतिक महत्व रखती है. हालांकि अभी रायबरेली सीट को लेकर तस्वीर साफ नहीं हुई है.