Rajyasabha Election:कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज राजस्थान के जयपुर विधानसभा में राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.इस दौरान सोनिया गांधी के साथ राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी थे और कांग्रेस नेताओं के साथ ही उनके समर्थकों का भारी हुजूम भी था।राजस्थान में 3 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं इसेक लिए नामांकन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है.विधानसभा में संख्या बल के अनुसार इनमें से 2 सीटें बीजेपी और 1 सीट कांग्रेस के पास जानी है.राजस्थान में राज्यसभा की कुल 10 सीटें हैं.मौजूदा समय में इनमें से 6 सीटें कांग्रेस के पास जबकि 4 सीटों पर बीजेपी का कब्जा हैं।
Read More:राज्यसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की एक और लिस्ट,2 केंद्रीय मंत्रियों को बनाया उम्मीदवार
पूर्व मुख्यमंत्री ने सोनिया गांधी का स्वागत किया
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के राज्यसभा के लिए राजस्थान से नामांकन किए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वागत किया है.सोशल मीडिया एक्स प्लेटफॉर्म पर अशोक गहलोत ने लिखा है,श्रीमती सोनिया गांधी का राजस्थान से दिल से जुड़ाव का रिश्ता है. जब श्री राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने थे तब सोनिया जी उनके साथ आदिवासी बाहुल्य जिलों के दौरे पर आईं थीं. राजस्थान में अकाल के समय प्रधानमंत्री के रूप में राजीव जी 3 दिन तक स्वयं गाड़ी ड्राइव कर 9 अकाल प्रभावित जिलों के दौरे पर आए थे तब भी सोनिया जी उनके साथ रहीं. मेरे प्रथम कार्यकाल में जब 4 बार भयंकर अकाल-सूखे का सामना करना पड़ा तब सोनिया जी ने अकाल राहत के कार्यों का जायजा लेने के लिए अनेकों जिलों के कई बार दौरे किए जिन्हें राजस्थान की जनता अभी भी नहीं भूली है।
Read More:BJP ने Rajya Sabha उम्मीदवारों का किया ऐलान,एक बार फिर Sudhanshu Trivedi को मिला मौका..
कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए 4 उम्मीदवारों का ऐलान किया
आपको बता दें कि,कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए 4 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद सोनिया गांधी अपने परिवार से राज्यसभा जाने वाली दूसरी सदस्य हैं.राजस्थान से सोनिया गांधी, हिमाचल प्रदेश से अभिषेक मनु सिंघवी को टिकट दिया गया है.इसके साथ ही बिहार से अखिलेश प्रसाद सिंह और महाराष्ट्र से चंद्रकांत हंडोरे के नाम की घोषणा की गई है.चंद्रकांत हंडोरे महाराष्ट्र के दलित नेता हैं.मध्य प्रदेश की एक, तेलंगाना की दो और कर्नाटक की तीन राज्यसभा सीटों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों का ऐलान होना अभी बाकी है।
Read More:सम्राट चौधरी ने Bihar विधानसभा में पेश किया अपना पहला बजट,सीएम Nitish Kumar को दिया धन्यवाद
पहली बार संसद के उच्च सदन में दिखेंगी सोनिया गांधी
सोनिया गांधी 1999 से लगातार लोकसभा सदस्य हैं और मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.सोनिया गांधी अमेठी से भी लोकसभा सदस्य रह चुकी हैं,ऐसा पहली बार होगा कि,वो संसद के उच्च सदन में जाएंगी.पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद राज्यसभा में प्रवेश करने वाली गांधी परिवार की सोनिया गांधी दूसरी सदस्य होंगी।
Read More:‘किसान आंदोलन खत्म करने के लिए कीलों के साथ दीवारें खड़ी की गई’Akhilesh Yadav का BJP सराकार पर वार
वहीं कांग्रेस की पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजस्थान से नामांकन किए जाने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उन पर तंज कसा है और कहा कि,सबसे बड़ी नेता कांग्रेस की सोनिया गांधी ही हैं.कांग्रेस अब थकी है या सोनिया जी थकी हैं.ये तो निर्णय जनता करेगी लेकिन वो थक तो जरुर गई है.हमारी शभकामना है कि वो राज्यसभा में आएं।