सोनिया की जीत से क्या बीजेपी रह पाएगी निर्भीक?
Rajasthan News:राज्यसभा चुनाव में राजस्थान से तीनों उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं.नाम वापसी का समय पूरा हो जाने पर आज चुनाव अधिकारी ने तीनों प्रत्याशियों के विजयी होने की घोषणा की है.कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी राजस्थान से निर्विरोध निर्वाचित होकर पहली बार संसद के उच्च सदन पहुंचेंगी.कांग्रेस पार्टी ने सोनिया गांधी को राजस्थान से उम्मीदवार बनाया था.जबकि बीजेपी की ओर से मदन राठौड़ और चुन्नीलाल गरासिया भी राज्यसभा के उम्मीदवार बनाए गए थे जहां दोनों निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं.नतीजे की घोषणा के बाद मदन राठौड़ और चुन्नीलाल गरासिया ने चुनाव अधिकारी से प्रमाण पत्र प्राप्त किया सोनिया गांधी की ओर से प्रमाण पत्र पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने प्राप्त किया है.सोनिया गांधी ने 14 फरवरी जबकि बीजेपी के दोनों उम्मीदवारों ने 15 फरवरी को चुनाव के लिए अपना नामांकन भरा था।
Read More:तेजस्वी की ‘जन विश्वास यात्रा’ क्या Nitish Kumar को देगी कड़ी टक्कर ?
राजस्थान से राज्यसभा में सबसे ज्यादा सदस्य
राज्यसभा चुनाव के लिए आज के परिणाम के बाद भी राजस्थान से राज्यसभा में कांग्रेस का बहुमत बरकरार रहेगा.अभी तक राज्यसभा की 10 सीटों में से कांग्रेस के पास 6 और बीजेपी के पास 3 सीटें हैं। डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे के बाद से एक सीट खाली चल रही थी,वहीं पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह और केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव का राज्यसभा में कार्यकाल 3 अप्रैल 2024 को पूरा होगा।आज के परिणाम के बाद राजस्थान से राज्यसभा की 10 सीटों में से 6 कांग्रेस की और 4 बीजेपी की हो गई हैं।