Sonam Raghuvanshi Big Statement : मेघालय में घटित चर्चित राजा रघुवंशी हत्या कांड अब पूरी तरह से सामने आ चुका है। पुलिस जांच में सामने आया कि राजा की हत्या में उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह का हाथ है। दोनों ने अपना गुनाह पुलिस के सामने कबूल कर लिया है। इस कबूलनामे के बाद जहां राजा का परिवार टूट चुका है, वहीं राज की मां चुन्नी देवी अभी भी अपने बेटे को निर्दोष मानती हैं।
Read more :Sonam Raghuvanshi:हत्या की गुत्थी सुलझी, पत्नी निकली साजिश की मास्टरमाइंड, सोनम ने कबूला अपना जुर्म
सोनम को ठहराया जिम्मेदार
राज की मां चुन्नी देवी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका बेटा मेहनती और ईमानदार था। उन्होंने बताया, “मेरा बेटा तो दिन-रात मेहनत करता था, कभी गलत रास्ते पर नहीं गया। वह अखबार बांटकर घर चलाता था, बाद में एक फर्म में नौकरी करने लगा।” चुन्नी देवी ने सोनम को इस पूरे मामले के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा, “सोनम उम्र में राज से बड़ी थी, और वह उसकी बॉस भी थी। राज तो केवल नौकर था, जो सोनम कहती गई, वह करता गया।”उन्होंने कहा कि उनका बेटा किसी की जान नहीं ले सकता। वह मानती हैं कि सोनम ने ही राज को बहकाकर उसे इस अपराध की ओर धकेला होगा।
राज की पारिवारिक पृष्ठभूमि
राज की मां ने बताया कि वह अकेली रहती हैं, पति का निधन 2020 में हो गया था। “उस वक्त राज केवल 10वीं में पढ़ता था। हमने बहुत कठिनाई में जिंदगी गुजारी। किराए के मकान में रहते हैं और दो बेटियां भी हैं।” चुन्नी देवी ने राजा के परिवार के प्रति भी सहानुभूति जताई। उन्होंने कहा, “राजा के साथ जो हुआ, वो गलत है। वो भी किसी का बेटा था। मैं चाहती हूं कि उसके परिवार को इंसाफ मिले। अगर मेरा बेटा सच में निर्दोष है तो उसे न्याय मिलना चाहिए।”
राजा की मां की नाराजगी
राजा रघुवंशी की मां उमा देवी ने मामले को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा, “हमें कभी सपने में भी नहीं लगा था कि हमारी बहू इस हद तक गिर सकती है। अब वह हमारे घर की बहू नहीं रही। मैं उसका चेहरा तक नहीं देखना चाहती। हमें केवल इंसाफ चाहिए, चाहे जितने लोग पकड़े जाएं।”
Read more :Sonam Raghuvanshi:’सात जन्मों का साथ है…’,मर्डर के बाद राजा के फोन से किया पोस्ट.. जानिए पूरा मामला?
अपनी बहन को दिलवाएगा फांसी
सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी ने भी इस हत्याकांड को लेकर दुख और गुस्सा जाहिर किया। बुधवार को वह इंदौर पहुंचकर अपने मृत बहनोई राजा रघुवंशी के परिवार से मिला। उसने कहा, “मैं खुद केस लड़ूंगा और अपनी बहन को फांसी दिलवाऊंगा। उसने हमारे पूरे परिवार को शर्मसार कर दिया है।”गोविंद ने गाजीपुर में सोनम से जेल में दो मिनट की मुलाकात की थी, जहां पूछने पर पहले तो सोनम ने हत्याकांड में शामिल होने से इनकार किया, लेकिन जब गोविंद ने दबाव डाला और बताया कि चारों आरोपी—राज, आकाश राजपूत, विशाल ठाकुर और आनंद कुर्मी—गुनाह कबूल कर चुके हैं, तो सोनम की नजरें झुक गईं। इस पर गोविंद का गुस्सा फूट पड़ा और उसने सोनम को थप्पड़ मारने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने बीच-बचाव कर लिया।