Raja Raghuvanshi Murder Case:राजा रघुवंशी हत्याकांड में शामिल उसकी पत्नी सोनम समेत सभी पांच आरोपियों को मेघालय पुलिस पटना से गुवाहाटी होते हुए शिलांग ले आयी है।मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को पहले ही शनिवार रात करीब 1 बजे शिलांग लाया गया था।अब राज कुशवाहा,आकाश राजपूत,विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी को भी इंदौर से शिलांग लाकर सदर पुलिस स्टेशन में रखा गया है।
राजा रघुवंशी की हत्या में शामिल सभी 5 आरोपी शिलांग पहुंचे
पुलिस के मुताबिक,चारों आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए शिलांग सिविल अस्पताल ले जाया जाएगा,जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।पुलिस आगे की जांच के लिए आरोपियों की पुलिस रिमांड मांगेगी।इससे पहले,सोनम रघुवंशी को शिलांग लाने के बाद गणेश दास अस्पताल में उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया। ईस्ट खासी हिल्स जिले के एसपी विवेक सिम ने बताया कि,सोनम को कोर्ट में पेश किया जा रहा है और अन्य सभी आरोपियों को भी पूछताछ और कानूनी प्रक्रिया के लिए हिरासत में लिया गया है।
Read more :Raja Raghuwanshi Murder Case:”राजा करीब आ रहा है…” सोनम के मैसेज से खुली मर्डर की पूरी साजिश
प्लान ‘ए’ फेल होने पर सोनम ने की थी प्लान ‘बी’ की पूरी प्लानिंग
एसपी सिम के अनुसार,वारदात के बाद सोनम सोहरा के एक गांव से लोकल टैक्सी लेकर पहले शिलांग,फिर गुवाहाटी पहुंची और वहां से ट्रेन बदलती रही। अन्य आरोपी भी इसी तरह टैक्सी और ट्रेन के जरिए अपने-अपने ठिकानों पर पहुंचे थे।इस पूरे मामले की जांच मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) कर रही है,जो पिछले महीने सोहरा में हुई इंदौर निवासी पर्यटक राजा रघुवंशी की नृशंस हत्या के पीछे के सभी तथ्यों को उजागर करने की कोशिश में जुटी है। पुलिस का कहना है कि,अब सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ से केस में अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।
इंदौर पुलिस के सामने पांचों आरोपियों ने कबूला अपना जुर्म
आपको यहां बता दें कि,सोनम ने राजा रघुवंशी की हत्या के लिए प्लान बी भी तैयार किया था।राजा को अगर राज कुशवाहा मरवा पाने में कामयाब नहीं होता तो सोनम के प्लान बी में सेल्फी के बहाने राजा को ऊंचाई वाली जगह पर ले जाने का था जहां से उसने राजा को धक्का देकर जान से मार देने का प्लान बनाया था।राजा रघुवंशी हत्याकांड में शामिल सभी 5 आरोपियों ने अपना जुर्म पुलिस के सामने कबूल कर लिया है आरोपियों का कहना है उन्होंने ही राजा की हत्या की है और हत्या के बाद उसके शव को शिलांग की ऊंची खाई में फेंक दिया था इंदौर क्राइन ब्रांच पुलिस ने इसकी पुष्टि की है अब सभी आरोपियों से मेघालय पुलिस आगे की पूछताछ करेगी जिसमें कई और खुलासे होने हैं।