Raja Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि राजा की पत्नी सोनम ने अपने पति की हत्या की साजिश रचने की बात कबूल कर ली है। इस मामले में सोनम के साथ राज कुशवाहा को भी मुख्य आरोपी बनाया गया है। इसके अलावा तीन अन्य आरोपियों को भी इस केस में शामिल पाया गया है। इन सभी को बुधवार को शिलॉन्ग की अदालत में पेश किया जाएगा। कोर्ट में पुलिस सभी आरोपियों की 10 दिन की रिमांड की मांग करेगी ताकि उन्हें घटनास्थल ले जाकर जांच को आगे बढ़ाया जा सके।
एसआईटी जांच से खुले राज
शिलॉन्ग के एसपी विवेक स्येम ने जानकारी देते हुए बताया कि जब विशेष जांच टीम (SIT) गठित की गई थी, तो सभी सबूतों की गहराई से जांच की गई। उनके अनुसार, पुलिस के पास पर्याप्त डेटा मौजूद था, जिससे तस्वीर धीरे-धीरे साफ होती गई। उन्होंने बताया कि पहले इस केस को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे – कोई इसे अपहरण बता रहा था, तो कोई डकैती। यहां तक कि मृतक राजा की फैमिली भी इन अफवाहों को सच मान रही थी। लेकिन पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ कि सोनम ने वारदात के बाद घटनास्थल को जानबूझकर छोड़ दिया था।
Read more :Sonam Raghuvanshi: राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़.. क्या सोनम ने राज को बनाया मोहरा?
साजिश के लिए चुना गया मुश्किल रास्ता
जांच में सामने आया कि सोनम ने राजा रघुवंशी को डबल डेकर ब्रिज घूमने के लिए कहा था। इस स्थान तक पहुंचने के दो रास्ते हैं – एक सरल और एक कठिन। लेकिन सोनम ने जानबूझकर कठिन रास्ता चुना। पुलिस का मानना है कि यह सब पहले से योजना के तहत किया गया था ताकि हत्या को अंजाम देने में आसानी हो और शक भी न हो। सोनम ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह इस वारदात में पूरी तरह से शामिल थी।
प्यार में धोखा या कोई और वजह?
फिलहाल पुलिस की प्रारंभिक जांच यह इशारा कर रही है कि यह मामला प्रेम प्रसंग (लव एंगल) से जुड़ा हो सकता है। हालांकि, अन्य संभावनाओं को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और आगे की पूछताछ के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी।
न्याय की ओर पहला कदम
मेघालय पुलिस के इस खुलासे के बाद राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी काफी हद तक सुलझती दिख रही है। सोनम का कबूलनामा और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी इस केस को निर्णायक मोड़ पर ले आई है। अब देखने वाली बात यह होगी कि कोर्ट में पुलिस किन सबूतों को पेश करती है और आगे की जांच में क्या नई बातें सामने आती हैं।