Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) शनिवार को रुपौली उपचुनाव के लिए एनडीए प्रत्याशी कलाधर मंडल के समर्थन में पूर्णिया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए परिवारवाद को लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) पर जमकर हमला बोला. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा, “राजनीति में मैंने कभी अपने परिवार को आगे नहीं बढ़ाया, जबकि आज लोग परिवार की राजनीति करते हैं.
यहां तक कि टिकट भी अपने बेटे-बेटियों के बीच ही बांटते हैं. मेरे लिए पूरा बिहार परिवार है.” उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि कुछ लोग इतने बच्चे पैदा करते हैं कि परिवार में ही उलझे रहते हैं. मैंने बीच में उन लोगों को मौका भी दिया, लेकिन वे गड़बड़ी करने लगे; इसलिए हम हट गए. अब कभी इधर-उधर नहीं करेंगे.
Read More: ‘कैप्टन कूल’ मना रहे 43वां जन्मदिन, जानिए कैसा रहा MS Dhoni का अब तक ये सफर…
राजद प्रत्याशी बीमा भारती पर साधा निशाना
इस दौरान नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राजद प्रत्याशी बीमा भारती पर भी निशाना साधते हुए कहा, “उसे बोलना तक नहीं आता था, लेकिन तीन बार विधायक बनाए, मंत्री भी बनाए. फिर से मंत्री बनाने की जिद कर रही थी, नहीं बनाए तो सांसद बनने चली गई. परिणाम आया तो क्या हुआ. तीसरे नंबर पर आईं.”
पूर्णिया के विकास कार्य गिनाए
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और सात निश्चय योजना से जुड़ी उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि मैंने अबतक 22 लाख युवाओं को नौकरी दी है. अभी 12 लाख लोगों को और नौकरी देने की योजना है। नीतीश कुमार ने दावा किया कि हमने महिलाओं को सशक्त बनाया. पूर्णिया के लिए भी विकास से जुड़े अनगिनत काम किए. पॉलिटेक्निक कॉलेज, पूर्णिया कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण कराया. पूर्णिया में छह लेन सड़क का निर्माण कराया. एयरपोर्ट बनाने का काम भी शुरू हो गया है.
Read More: Rahul Gandhi ने हाथरस कांड पर CM Yogi को लिखी चिट्ठी, की ये बड़ी मांग
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का तंज
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कांग्रेस और आईएनडीआईए पर तंज कसा। सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए ने कांग्रेस को लूडो वाली स्थिति में लाकर छोड़ दिया है. जहां लोग पूरा पासा फेंकने के बाद 99 पर आकर ठहर जाते हैं और सांप के काटते ही सीधे एक पर आ जाते हैं. देश में उसी जीरो वाली स्थिति में कांग्रेस को लाकर एनडीए ने छोड़ा है.
Read More: Amravati Central Jail में धमाका, बैरक नंबर 6 और 7 के बाहर हुआ ब्लास्ट