Terrorist Attack on Pilgrims: जम्मू कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों से भरी बस पर रविवार को आतंकी हमला का शिकार हो गई। वहीं इस आतंकी हमले में कुल 10 लोगों की मौत हुई है जबकि खई लोग घायल है,जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। आतंकियों ने शिव खोड़ी से लौट रही बस को अपना निशाना बनाया और 40 से 50 राउंड फायरिंगं की,जिसमें से एक गोली बस ड्राइवर को भी लगी। बस ड्राइवर को गोली लगने की वजह से बस गहरी खाई में जा गिरी।

वहीं आतंकियों ने ये हमला ऐसे वक्त पर किया, जब दिल्ली में नरेंद्र मोदी पीएम पद की शपथ ले रहे थे। ऐसे में विपक्षी दलों ने इस हमले को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है। संजय राउत ने कहा, इन्हें जम्मू कश्मीर और मणिपुर की चिंता नहीं है। ये सरकार गुजरात ईस्ट इंडिया कंपनी है।
Read more : Jammu Kashmir आतंकी हमले में गोंडा के आठ लोग घायल,घायलों की परिजनों से फोन पर हुई बात
“आतंकवाद के खिलाफ भारत एकजुट “
इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गेने ट्वीट कर कहा, जब नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार शपथ ले रही है, कई देशों के राष्ट्र प्रमुख भारत में मौजूद हैं, तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर एक कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले में कम से कम 10 भारतीयों की जान चली गई। हम इस हमले की निंदा करते हैं और यह हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा का जानबूझकर किया गया अपमान है। इसी के साथ खरगे ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की।

उन्होंने कहा, सरकार और अधिकारियों को पीड़ितों को तत्काल सहायता और मुआवजा देना चाहिए।अभी तीन हफ्ते पहले ही पहलगाम में पर्यटकों पर फायरिंग हुई थी और जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी घटनाएं जारी हैं। मोदी (अब एनडीए) सरकार द्वारा शांति और सामान्य स्थिति लाने का छाती ठोकने वाला सारा प्रचार खोखला लगता है। आतंकवाद के खिलाफ भारत एकजुट है।
Read more : नहीं बख्शे जाएंगे J&K आतंकी हमले के दोषी, Amit Shah ने LG मनोज सिन्हा से की फोन पर बात
आतंकी हमले को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार पर लगाया
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, कि देश में राजनीतिक रूप से अति संवेदनशील दिन, सुरक्षा-प्रबंधन की लापरवाही की वजह से हुए आतंकी हमले में 10 लोगों के मारे जाने की खबर दुखद भी है और घोर निंदनीय भी।

मृतकों में अधिकांश उप्र के हैं और बस के खाई में गिरने की वजह से कई लोग घायल भी हैं। मृतकों के शवों को उनके परिजनों तक पहुंचाने और घायलों को अच्छे-से-अच्छा उपचार देने के लिए सरकार जागे और सभी हताहतों को यथोचित मुआवजा दे।