कानपुर संवाददाता- उत्कर्ष सिंह
Kanpur: अंबाला कैंट में तैनात कानपुर देहात के मूल निवासी सेना जवान पवन शंकर अचानक बुधवार शाम को लापता हो गए थे। इसी बीच उनके नंबर से उसकी पत्नी के मोबाइल फोन पर एक मैसेज आया कि तुम्हारे पति को खुदा के पास भेज दिया हैं। पाकिस्तान जिंदाबाद…. इंडियन आर्मी अपने सैनिक को बचा सकती हैं तो बचा ले। इस मैसेज के बाद मामला गंभीर हो गया और अनहोनी की आशंका हुई। तो उन्होंने तलाश तेज कर दी।
दूसरे दिन अचानक सुबह उनका शव रेलवे पटरी पर पड़ा मिला। उसके पास मोबाइल फोन था लेकिन मोबाईल उसके पास से नहीं मिला। घटनाक्रम से जुड़ा संदेश इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। परिवार को घटनाक्रम कि सूचना से परिवार में मातम छा गया फिलहाल गांव में उनके परिवार और गांव के लोग जवान के पार्थिव शरीर के आने का इंतजार कर रहे हैं।
Read more: दहेज नहीं देने पर विवाहिता महिला की गला दबाकर हत्या
मोबाइल फोन पर एक मैसेज आया
कानपुर देहात के गांव के मूल निवासी पवन शंकर अंबाला कैंट में सेना की 40 एडीएसआर यूनिट में तैनात थे। वह अपनी पत्नी के साथ अंबाला में ही रह रहे थे। बुधवार शाम वह मंदिर जाने की बात कह कर घर से निकले थे। लेकिन वापस नहीं लौटे इधर जवान पवन के मोबाइल नंबर से उनकी पत्नी के मोबाइल फोन पर एक मैसेज आया उन्होंने पवन के मोबाइल पर कॉल की। लेकिन वह स्विच ऑफ बता रहा था। उन्होंने पवन के दोस्तों को भी फोन किया। लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली और दूसरे दिन सुबह एक शव अंबाला दुखेड़ी रेल मार्ग पर पड़ा मिला।
जवान की पत्नी को एक धमकी भरा मैसेज
जीआरपी अज्ञात मे शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेजते हुए शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए थे। लेकिन सेना के कुछ जवानों ने जीआरपी से संपर्क किया। तो पहचान सेना के जवान पवन शंकर के रूप में हुई। जैसे ही इसकी जानकारी उनके मूल गांव कैलई पहुंची, तो मानो उनके परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और धीरे-धीरे लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। क्योंकि जिस तरीके से जवान की पत्नी को एक धमकी भरा मैसेज पहुंचा तो मामला बेहद ही गंभीर और चिंता जनक हो गया।
हालांकि जवान का पार्थिव शरीर आज देर रात तक उनके पैतृक गांव कैलई पहुंचेगा और कल उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। परिवार के लोगों का यह भी कहना हैं कि इस जगह पर इससे पहले और भी दो घटनाएं हो चुकी हैं। जिनका अब तक खुलासा नहीं हुआ हैं। आगे किसी जवान के साथ इस तरह की घटना ना हो इसके लिए सेना को एक्शन लेना होगा।