Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) में इस साल स्नातक कोर्स (Graduate Courses) में प्रवेश का रिकॉर्ड नहीं बना पाया है। बता दे, शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए जून में आरम्भ हुई प्रक्रिया में एक लाख सात हजार एडमिशन ही हुए हैं। जिसकी समप्ति शुक्रवार को हुई। मगर कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी हैं, जिन्होंने Registration करा लिया है, मगर उन्होंने फीस जमा नहीं की। प्रशासन ने इन अभ्यर्थियों को फीस जमा कराने के लिए तीन दिवस का समय दिया है। इससे प्रवेश लेने वालों की गिनती में कुछ और बढ़ोतरी होगी।
Read More:UP Police Constable Result 2024: आज जारी होगा यूपी पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट! ऐसे चेक कर सकेंगे परिणाम
1,39,046 हुए दाखिले
SOL की निदेशक प्रो पायल मागो ने कहा कि 15 नवंबर की रात्रि में Graduate Courses में 1,39,046 Registration हुए और इनमें से 1,0,6979 ने फीस का वेतन कर प्रवेश कर लिया, जबकि फीस जमा कराने के लिए तीन दिवस का समय दिया गया है, इसके लिएअभ्यर्थियों को फीस लिंक भेज गया है। इस कारण से दाखिला लेने वालों की संख्या में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है।
पिछले साल का रिकॉर्ड
बीते साल स्नातक स्तर पर एक लाख 37 हजार से अधिक प्रवेश हो गए थे। ऐसे में बीते साल प्रवेश का रिकॉर्ड अंतिम तिथि समाप्त होने से पहले ही बन गया था। SOL में औसतन हर साल 1 लाख 20 हजार से 25 हजार तक प्रवेश होते हैं। वर्ष 2022 में यूजी-पीजी मिलाकर 1.18 लाख प्रवेश हुए थे।SOL में इस बार प्रवेश प्रक्रिया जून में शुरू हुई थी। ये करीब साढ़े पांच महीने से अधिक चली। प्रवेश प्रक्रिया के समय इस बार बीते साल जैसा ज्यादा रिस्पांस नहीं मिला।
Read More: Pollution News: प्रदूषण में बच्चों को पढ़ने के लिए CM ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए की घोषणा!
किन कोर्स में कितने होगे दाखिले
बीकॉम 22,489 18,271
बीकॉम ऑनर्स 17,036 13,199
बीए प्रोग्राम राजनीति विज्ञान 25,851 22,011
बीए ऑनर्स राजनीति विज्ञान 18,464 14,414
बीए प्रोग्राम संस्कृत 107 72
बीए ऑनर्स अंग्रेजी 11,295 8,070
बीए प्रोग्राम हिंदी 9,338 7,346
बीए प्रोग्राम इतिहास 10,750 8,829
बीए प्रोग्राम हिंदी 9,338 7,346
बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र 871 490
बीए ऑनर्स साइकोलॉजी 2,964 1,309
बीए में हुए सबसे ज्यादा दाखिले
SOL के स्नातक स्तर के 11 कोर्स में बीए प्रोग्राम में ही सर्वाधिक प्रवेश हुए हैं।बीए प्रोग्राम में राजनीति विज्ञान छात्रों का पसंदीदा प्रोग्राम बना है। इसमें 22 हजार से अधिक दाखिले हुए हैं। दूसरे नंबर पर बीकॉम रहा है, जिसमें 18,271 दाखिले हुए हैं। साथ ही टॉप पांच में तीसरे नंबर पर बीए ऑनर्स राजनीति विज्ञान रहा है, इसमें 14,414 दाखिले हुए हैं।
Read More: RRB Exam 2024: RRB परीक्षा पर बड़ा अपडेट, नई City Slip हुई जारी! परीक्षाएं कब तक होने की जताई संभावना…
सबसे कम दाखिले
सबसे कम 72 दाखिले बीए प्रोग्राम संस्कृत में हुए हैं। एमबीए में 3,320 दाखिले हुए। बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस में 1,924 पंजीकरण में से 684, मास्टर ऑफ लाइब्रेरी साइंस में 3,131 पंजीकरण में से 486 दाखिले हो गए हैं, जबकि पांच स्नातकोत्तर प्रोग्राम में कुल 2,329 दाखिले हुए हैं। स्नातकोत्तर में सर्वाधिक 784 दाखिले एमकॉम और 618 दाखिले एमए राजनीति विज्ञान में हुए हैं।