बिहार (रोहतास): संवाददाता – मंजीत सिंह
Rohtas: सनातन संस्कृति में पूजन हवन की महिमा को लेकर पूरा सावन हर हर महादेव से चारो और गूंजता मंदिर और शिवालयों के बीच हर घरों में भक्ति का माहौल पूरा सावन मास रहता है इस माह की हिन्दू संस्कृति में हर ओर पूजन और भक्तिमय माहौल होता है।
इसी सावन में एनडीए के पूर्व प्रत्याशी सह रालोजद नेता रिंकू सोनी ने अपने निवास वार्ड N 35 बाबूगंज डेहरी स्थित अपने निवास पर महान विद्वानों के मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया। जिसमें कनक पांडे, धीरेंद्र मिश्रा, दुर्गादात मिश्रा, राधरामण पांडे, धनश्याम मिश्रा धनिवा सुंदरगंज जिला औरंगाबाद से चलकर आए ब्राह्मणों द्वारा पूरे विधि विधान से तीन दिवसीय पूजा सतचंदी पाठ रुद्राभिषेक संपन्न कराया।
read more: यूपी सरकार की तर्ज पर हरियाणा में भी बहनों को दी जाएंगी राखी पर बस की फ्री सुविधाएं
मित्रों के साथ की पूजा अर्चना
उनके निवास पर अपने सभी साथियो परिवार के सदस्य ईस्ट मित्र शामिल हुए पूरा तीन दिन भक्ति मय माहौल के बीच सभी के चेहरे पर श्रद्धाभाव झलक देखने को मिला। रिंकू सोनी ने बताया कि इस तरह से पूजन करते हुए हृदय आत्मा को शान्ति मिलती है परिवार के बच्चे में भी सनातन के प्रति भाव जगता है और लोगों को प्रसाद के रूप मे ईश्वरीय आशीर्वाद प्राप्त होता है। खास कर अपनों के साथ पूजन से अनेक प्रकार से मन आनंदित होता है।
इस पूजन में उनके साथ उनकी धर्मपत्नी पूर्व उपमुख्य पार्षद सुनीता देवी पुत्र आर्यन कुमार उर्फ रिशु सोनी उनकी माता जी एवं परिवार के सभी सदस्य पूरे तीन दिवसीय अनुष्ठान में विधि विधान से पूजन में शामिल रहे।
मौके पर मौजूद भक्तगण
इस शुभ मौके पर धर्मेन्द्र कुमार उर्फ पप्पू सोनी बजरंगी सोनी आर्यन कुमार उर्फ रिशु सोनी प्रकाश गोस्वामी, कपिल कुशवाहा, जयप्रकाश कश्यप , विशाल सिंह, राम परीक्षा सिंह, संतोष चंद्रवंशी हरीश कुशवाहा ,पार्षद प्रतिनिधि मुकेश सोनी, दिलीप स्वर्णकार, विक्की सोनी ,जगदीश सोनी, गुड्डू सोनी ,संतोष सोनी, आदि सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए और महा प्रसाद ग्रहण किए।