IPL 2024: आईपीएल 2024 का आगाज हो चुका है. एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे है. बीते दिन 16वां मैच विशाखापत्तनम में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया.इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को बहुत अंतर से हरा कर अपने नाम जीत दर्ज की. KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 272 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 166 रनों पर ही सिमट कर रह गई.
Read more: Mathura लोकसभा से BSP के प्रत्याशी सुरेश सिंह ने किया नामांकन
आंद्रे रसेल की 41 रन की तूफानी पारी
कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नरेन और अंगकृश रघुवंशी की अर्धशतकीय पारियों के अलावा आंद्रे रसेल की 41 रन की तूफानी पारी ने भी कोलकाता को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत ही बहुत खराब रही, जिससे वो अंत तक नहीं उबर पाई. लेकिन DC के कप्तान ऋषभ पंत ने 55 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को 106 रन की हार से नहीं बचा पाए.
KKR के बल्लेबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन
आपको बता दे कि कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी की शुरुआत फिल सॉल्ट और सुनील नरेन ने की, सॉल्ट केवल 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, लेकिन उसके बाद दूसरे विकेट के लिए सुनील नरेन और अंगकृश रघुवंशी के बीच 104 रन की साझेदारी हुई.नरेन ने 39 गेंद में 85 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. वहीं अंगकृश ने आईपीएल में अपनी डेब्यू पारी में 27 गेंद खेलते हुए 54 रन बनाए. उन्होंने इस पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं आखिरी ओवरों में आंद्रे रसेल ने 41 रन और रिंकू सिंह ने भी 8 गेंद में 26 रन की कैमियो पारी खेलकर अपना अहम योगदान दिया. कोलकाता ने पहले 10 ओवर में 135 और आखिरी 10 ओवरों में 137 रन बनाते हुए दिल्ली के गेंदबाजों को खूब कूटा.
DC की शुरुआती पारी गड़बड़ाई
दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो टीम की शुरुआत ही काफी खराब रही. पहले 33 रन के अंदर दिल्ली कैपिटल्स 4 अहम विकेट गंवा चुकी थी. उसके बाद पांचवें विकेट के लिए ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स के बीच 93 रन की साझेदारी हुई, लेकिन ये DC को जीत तक पहुंचाने के लिए नाकाफी साबित हुई. पंत ने 25 गेंद में 55 और स्टब्स ने 32 गेंद में 54 रन की अहम पारी खेली. उसके बाद टीम लगातार विकेट गंवाती रही, जिससे दिल्ली को 106 रन की बड़ी हार झेलनी पड़ी है.
Read more: Congress नेता रणदीप सुरजेवाला ने हेमा मालिनी पर की विवादित टिप्पणी,भड़क उठी BJP