Maldives Smoking Ban: सिगरेट और पान मसाला जैसे तंबाकू प्रोडक्ट सरकार के टैक्स रेवेन्यू में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। किसी भी देश की सरकार को तंबाकू प्रोडक्ट से हजारों करोड़ रूपये का मुनाफा होता है। हालांकि टूरिस्ट डेस्टिनेशन मालदीव की सरकार ने अपने देश में स्मोकिंग बैन करने का निर्णय लिया है।
इस उम्र के लोग नहीं खरीद सकेंगे तंबाकू
मालदीव में इसी साल स्मोकिंग पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी चल रही है। हालांकि यहां एकदम पूर्ण रूप से प्रतिबंध नहीं लगेगा। यहां अलग-अलग स्टेज के जरिए स्मोकिंग को बैन करने की तैयारी है। जानकारी के मुताबिक मालदीव में इस साल के नवंबर से 19 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए सिगरेट खरीदना अवैध हो जाएगा।
राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (Mohamed Muizzu) के कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा, “नया कानून 1 नवंबर, 2025 को लागू होने वाला है।” प्रस्तावित कानून के अनुसार जनवरी 2007 को कट-ऑफ डेट बनाया गया है, यानी इस डेट के बाद पैदा हुए लोग तंबाकू नहीं खरीद सकेंगे। हालांकि नियम का उल्लंघन करने पर क्या सजा होगी, इसकी जानकारी साझा नहीं की गई है।
इससे पहले मालदीव ने नवंबर 2024 में धूम्रपान की कानूनी उम्र 18 से बढ़ाकर 21 कर दी थी। इसके अलावा ई-सिगरेट और वेपिंग डिवाइस के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था।
इन देशों में हैं स्मोकिंग को लेकर कड़े नियम
मालदीव से पहले भी कई देशों में स्मोकिंग को लेकर कड़े नियम लागू हुए हैं। बता दें कि भारत के पड़ोसी देश भूटान में धूम्रपान पूरी तरह से प्रतिबंधित है। यहां 2024 से धूम्रपान पर प्रतिबंध लगा दिया गया। भूटान में धूम्रपान करना अपराध माना जाता है।
वहीं न्यूजीलैंड में 1 जनवरी 2009 को या उसके बाद पैदा हुए किसी भी व्यक्ति को तंबाकू खरीदने या बेचने से प्रतिबंधित किया गया। इसके अलावा बेल्जियम और इटली में सार्वजनिक स्थानों पर स्मोकिंग करने पर प्रतिबंध है।
ये भी पढ़ें: डूबते पाकिस्तान को गधों का सहारा, चीन ग्वादर में बनाएगा डंकी फार्म