फरीदाबाद संवाददाता : MANOJ SURYAVANSI
हरियाणा : हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के त्यौहार के मध्य नजर महिलाओं को हरियाणा रोडवेज की बसों में 29 तारीख की दोपहर 12:00 बजे से 30 तारीख की रात 12:00 तक फ्री सफर कर सकेंगे। बल्लभगढ़ के बस स्टैंड पर बैठी हुई महिलाओं का साफ तौर पर कहना है कि हरियाणा सरकार के इस फैसले का वह स्वागत करती हैं जो महिलाएं अपने घरों तक नहीं पहुंच पाती हैं उनके लिए यह काफी फायदेमंद होगा क्योंकि हरियाणा सरकार हर बार रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए हरियाणा रोडवेज की बसों में महिलाओं के लिए फ्री सफर का तोहफा देती है जिससे महिलाएं समय पर अपने घर अपने भाई को राखी बांधने के लिए पहुंच पाती हैं वहीं महिलाओं ने हरियाणा सरकार का इस फैसले को लेकर धन्यवाद किया।
115 के करीब बस लगाई
दिखाई दे रहा है या नजर बल्लभगढ़ के बस डिपो का है जहां महिलाएं बस में बैठकर सफर करती हुई दिखाई दे रही हैं वहीं बल्लभगढ़ बस डिपो प्रबंधक लेखराज का कहना है कि सरकार के आदेश अनुसार आज 12:00 से हरियाणा रोडवेज की बसें महिलाओं के लिए फ्री कर दी जाएगी वहीं रोडवेज प्रबंधन ने कहा कि 115 के करीब बस लगाई गई है और प्राइवेट बसें भी इसमें शामिल रहेंगे।
Read more : jio air fiber क्या है ,जाने इसके Plans, Price..
बच्चे काफी खुश दिखाई दे रहे
वहीं रोडवेज प्रबंधक का कहना है कि अगर कोई भी प्राइवेट बस सवारी से ज्यादा पैसे वसूलते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी और वही 15 साल से कम उम्र के बच्चे का भी किराया नहीं लिया जाएगा इस फैसले से महिलाएं और बच्चे काफी खुश दिखाई दे रहे हैं क्योंकि जो किराए के पैसे बचेंगे उनसे वह मिठाई और राखियां खरीद कर अपने भाई के लिए लेकर जाएंगे।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा
वहीं हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि महिलाओं को रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर यह तोहफा दिया गया है और 15 साल से कम उम्र के बच्चे का किराया नहीं लगेगा सरकार लगातार महिलाओं को तोहार को देखते हुए हर साल इसी तरीके से रक्षाबंधन के त्योहार पर तोहफ़ा देता है इस बार भी महिलाओं को फ्री सेवा देने का सरकार की तरफ से ऐलान किया गया है।