Shyam Benegal Last Rites: भारतीय सिनेमा के महान फिल्मकार श्याम बेनेगल (Shyam Benegal) का मंगलवार को मुंबई में अंतिम संस्कार किया गया। उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई, और तीन बंदूकों की सलामी दी गई। श्याम बेनेगल, जिन्होंने 1970 और 1980 के दशक में भारतीय सिनेमा को नई दिशा दी, का सोमवार को निधन हो गया था। वह किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। बेनेगल ने 14 दिसंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाया था, और उनका अंतिम संस्कार मुंबई के दादर स्थित शिवाजी पार्क श्मशान घाट पर हुआ।
Read More: Bigg Boss 18:Chum Darang के फैसले से बिग बॉस हाउस में मच गई हलचल, राशन पर हुआ बवाल
युवा पीढ़ी के अभिनेता-कलाकार भी पहुंचे

बेनेगल (Shyam Benegal) की पत्नी नीरा और बेटी पिया उनके अंतिम संस्कार के समय उनके साथ थी। इस मौके पर उनके समकालीन सहयोगी, सहकर्मी और बॉलीवुड की युवा पीढ़ी के अभिनेता-कलाकार भी पहुंचे। श्याम बेनेगल के निर्देशन में बनी फिल्मों में भारतीय समाज की कई सच्चाइयों और जटिलताओं को बखूबी दिखाया गया था।
अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे सिनेमा जगत के बड़े सितारे

बेनेगल की कई फिल्मों में अभिनय कर चुके नसीरुद्दीन शाह, रजित कपूर, कुलभूषण खरबंदा, और इला अरुण भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इसके अलावा, अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह, उनके बेटे विवान शाह, लेखक और कवि गुलजार, निर्देशक हंसल मेहता, गीतकार जावेद अख्तर, अभिनेत्री दिव्या दत्ता, अभिनेता बोमन ईरानी, कुणाल कपूर और अनंग देसाई भी श्याम बेनेगल को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे।
Read More: Shyam Benegal का निधन, सिनेमा जगत को लगा बड़ा झटका, सन्नाटे में डूबा फिल्म इंडस्ट्री
गुलजार ने श्याम बेनेगल को श्रद्धांजलि दी

‘फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन’ के संस्थापक शिवेन्द्र सिंह डूंगरपुर भी इस मौके पर उपस्थित थे। हाल ही में उनकी संस्था ने बेनेगल की 1976 की फिल्म ‘मंथन’ को कान फिल्म महोत्सव में फिर से प्रदर्शित किया था। गुलजार ने श्याम बेनेगल के योगदान को याद करते हुए कहा, “वह गए नहीं हैं, हम उनसे विदा हुए हैं। वह भारतीय सिनेमा में एक क्रांति लेकर आए थे, और वह क्रांति सिनेमा से हमेशा जुड़ी रहेगी। उनकी तरह कोई दूसरा सिनेमा में बदलाव नहीं ला पाएगा। हम उन्हें हमेशा याद करेंगे और उनके बारे में हमेशा बात करेंगे।”
श्रेयस तलपड़े ने श्याम बेनेगल को दी श्रद्धांजलि

बेनेगल (Shyam Benegal) की फिल्म ‘वेलकम टू सज्जनपुर’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता श्रेयस तलपड़े ने भी श्याम बेनेगल को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, “बेनेगल के साथ काम करना मेरे लिए सबसे यादगार अनुभवों में से एक था। फिल्म की शूटिंग के बाद मैं खुद को बदला हुआ महसूस कर रहा था। उनका तरीका और बातें हमें हमेशा याद रहेंगी, और यह एक बड़ी क्षति है।”श्याम बेनेगल की फिल्में हमेशा भारतीय समाज के विभिन्न पहलुओं को उजागर करती थी। उनका निधन सिनेमा जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है।