Monali Thakur: दुनिया को अपनी मधुर और सुरीली आवाज से दीवाना बनाने वाली बॉलीवुड की मशहूर सिंगर मोनाली ठाकुर (Monali Thakur) अपने गानों से लाखों दिलों में बस चुकी हैं। वह भारतीय संगीत जगत की एक प्रमुख गायिका हैं और कई सुपरहिट गानों का हिस्सा रही हैं। मोनाली का संगीत के प्रति प्यार और उनकी आवाज ने उन्हें एक खास पहचान दिलाई है। हाल ही में मोनाली ठाकुर अपने एक कॉन्सर्ट के कारण खबरों में आ गईं। दरअसल, वह वाराणसी में एक कॉन्सर्ट के लिए पहुंची थी और इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा अब सोशल मीडिया पर जोरों पर है। मोनाली ने अपने परफॉर्मेंस को अचानक रोक दिया और स्टेज से उतर गईं, जिसके बाद यह घटना सुर्खियों में आ गई।
Read More: Kumar Vishwas को मिला सुप्रिया श्रीनेत का तगड़ा जवाब, बोलीं- सस्ती तालियां तो मिलीं लेकिन…
कॉन्सर्ट के दौरान मोनाली अचानक स्टेज से उतर गई

बताते चले कि, मोनाली ठाकुर (Monali Thakur) के वाराणसी में हुए कॉन्सर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी परफॉर्मेंस बीच में छोड़ कर स्टेज से उतर जाती हैं। इस वीडियो के बाद यह मामला और भी तूल पकड़ गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मामला 22 नवंबर का है। मोनाली की टीम ने बताया कि वह शो से इसलिए बाहर निकली क्योंकि वहां सुरक्षा की उचित व्यवस्था नहीं की गई थी। हालांकि, बाद में यह सामने आया कि मोनाली शो के आयोजन से भी खुश नहीं थी और अपर्याप्त बुनियादी ढांचे के कारण उन्होंने परफॉर्मेंस को बीच में ही छोड़ दिया।
आयोजकों और मीडिया द्वारा लगाए गए आरोप

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, यह विवाद यहीं खत्म नहीं हुआ। मीडिया हाउसेज, इवेंट आयोजकों और स्पॉन्सर्स ने मोनाली (Monali Thakur) पर आरोप लगाया कि वह होटल में चार घंटे से ज्यादा समय तक इंतजार करने के बाद भी मीडिया से बातचीत करने से मना कर दी। उनकी इस गैर जिम्मेदाराना हरकत से स्थानीय मीडिया भी निराश हो गई और वह बिना उनसे मिले ही चले गए। हालांकि, इन आरोपों की पुष्टि कोई आधिकारिक स्रोत नहीं कर पाया है और यह सभी जानकारी सोशल मीडिया से ली गई है।
Read More: Bigg Boss 18 : किसकी होगी बुरी किस्मत, एलिमिनेशन के बाद एक और कंटेस्टेंट का सपना होगा चूर!
मोनाली ठाकुर का करियर और पहचान

मोनाली ठाकुर (Monali Thakur) का जन्म 3 नवंबर, 1985 को एक बंगाली म्यूजिक परिवार में हुआ था। उनके पिता शक्ति ठाकुर भी संगीत के क्षेत्र से जुड़े हुए थे और उन्होंने अपनी बेटी को संगीत के प्रति प्रेरित किया। मोनाली ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में की थी और वह ‘इंडियन आइडल 2’ का हिस्सा भी रही थी। इसके बाद उन्होंने कई हिट गाने गाए, जिनमें ‘जरा जरा टच मी’ और ‘ख्वाब देखे (सेक्सी लेडी)’ जैसे गाने शामिल हैं। इन गानों ने उन्हें फिल्मों में एक नई पहचान दिलाई।
मोनाली ठाकुर (Monali Thakur) का सबसे प्रसिद्ध गाना ‘मोह मोह के धागे’ है, जो फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ का हिस्सा था। यह गाना आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है। मोनाली की आवाज़ में एक खास बात है, जो उन्हें बॉलीवुड की प्रमुख गायिकाओं में शामिल करती है।
Read More: OTT Release 2025: OTT पर मचने वाली है हलचल… ये सीरीज और मूवीज बनेंगी आपके नए साल का धमाका!