Asia Cup 2023: भारत और नेपाल का मैच काफी रोमांचक रहा। दोनो टीमों ने बेहतरीन प्रर्दशन किया। अगर बात करें भारतीय टीम की, तो भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की तो उन्होंने एक शानदार पारी खेली औऱ एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया।
आपको बता दे कि इस प्लेयर ने नेपाल के खिलाफ 62 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 67 रन बनाए।
Read more: वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल और कुलदीप की टीम में वापसी
शुभमन गिल का वनडे करियर
बता दे कि शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर के 1500 रन पूरे कर लिए हैं। वहीं शुभमन गिल वनडे प्रारूप में सबसे तेज 1500 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने। भारतीय बल्लेबाज ने केवल 29 पारियों में 1500 वनडे रन पूरे किए। बल्कि गिल ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला का रिकॉर्ड ध्वस्त किया, जिन्होंने 30 पारियों में यह आंकड़ा पार किया था।
शुभमन गिल- 1500 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी
बता दें कि वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1500 रन पूरे करने के मामले में रेयान टेन डॉशचाट (नीदरलैंड्स), जॉर्ज बैली (ऑस्ट्रेलिया), बाबर आजम (पाकिस्तान) और रासी वान डर डुसैन (दक्षिण अफ्रीका) संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर काबिज हैं।
इन सभी बल्लेबाजों ने 32 पारियों में 1500 रन का आंकड़ा पार किया। हालांकि, शुभमन गिल के सामने इन सभी दिग्गज बल्लेबाजों की चमक फीकी पड़ गई है।तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ा
शुभमन गिल ने इस दौरान महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ा। गिल ने भारत के लिए ओपनर के रूप में 25 वनडे पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए। गिल ने 1335 रन बनाए और सचिन तेंदुलकर (1151) का रिकॉर्ड तोड़ा। कप्तान रोहित शर्मा 1100 रन बनाकर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है।
नजर डालें इन बल्लेबाज पर
1335 – शुभमन गिल
1151 – सचिन तेंदुलकर
1100 – रोहित शर्मा
1069 – नवजोत सिंह सिद्धू
1060 – शिखर धवन
978 – वीरेंद्र सहवाग
नेपाल के खिलाफ उन्होंने जबरदस्त पारी खेली
भारत के दिग्गज खिलाड़ी 23 साल के शुभमन गिल पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। लेकिन नेपाल के खिलाफ उन्होंने जबरदस्त पारी खेली और फॉर्म में वापसी की। गिल ने कप्तान रोहित शर्मा (74*) के साथ 147 रन की अविजित साझेदारी करके भारत को डीएलएस पद्यति के आधार पर 17 गेंदें शेष रहते 10 विकेट से मात दी।
आपको अगर याद हो कि पल्लेकेले में खेले गए मुकाबले में नेपाल ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 48.4 ओवर में 230 रन बनाकर ऑलआउट हुई। जवाब में भारत को बारिश के कारण 23 ओवर में 145 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान ने 20.1 ओवर में लक्ष्य हासिल करके सुपर-4 में एंट्री की।