पाकिस्तान की मेजबानी में पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जा रहे एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड के दूसरे मुकाबले भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं। वही शुभमन गिल और रोहित शर्मा की जोड़ी एशिया कप और वर्ल्ड कप में पारी की शुरुआत करती हुई नजर आएगी। बता दे कि दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था।
India vs Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ रविवार यानि आज खेले जाने वाले मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा की नज़र इतिहास बनाने पर होगी। वही आज पाकिस्तान की मेजबानी में पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जा रहे एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड के दूसरे मुकाबले भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम ने अपने प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है। दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था।
शुभमन गिल ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक…
शुभमन गिल ने अपनी धमाकेदार शुरुआत को जारी रखते हुए महज 37 गेंदों में 10 चौको की मदद से अपना 8वां वनडे अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही गिल और रोहित की ओपनिंग जोड़ी ने लगतार दूसरे मैच में शतकीय साझेदारी पूरी की।
शुभमन-रोहित की जोड़ी करेगी पाकिस्तान पर वार…
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए मीडिया के सवालों का जवाब दिया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी क्यों विरोधियों के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकती है। खास रिकॉर्ड पर होंगी रोहित शर्मा की नज़रें
शुभमन गिल ने की बाबर आजम की तारीफ…
पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। एशिया कप 2023 के पहले मैच में बाबर ने नेपाल के खिलाफ 151 रनों की दमदार पारी खेली। वो एशिया कप के इतिहास में किसी एक मैच में 150 रन से ज्यादा रन बनाने वाले पहले कप्तान बने। बाबर आजम की तारीफ करते हुए शुभमन गिल ने कहा, ”जब भी किसी देश का बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहा होता है तो सभी उसे देखते हैं कि उसकी बल्लेबाजी में क्या स्पेशल है। हम भी ऐसा करते हैं। बाबर आजम वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं। हम उन्हें देखते हैं और प्रशंसा करते हैं।”
रोहित देते हैं खिलाड़ियों को आजादी…
रोहित ने कहा कि वह खिलाड़ियों को पूरी आजादी देते हैं। भारतीय टीम एशिया कप में 2 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से कैंडी में पहला मैच खेलेगी। वहीं विश्व कप में टीम इंडिया 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया से पहला मैच खेलना है।