मैनपुरी संवाददाता- अमर जीत सिंह
मैनपुरी के कस्बा नवीगंज में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की बारात बड़े ही हर्सोल्लास एवं धूमधाम से निकाली गई जिसका विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया।
श्रीराम एवं माता जानकी की आरती की…
भगवान श्री राम की बारात में आए मुख्य अतिथि प्रेम सिंह शाक्य पैक्सफेड चैयरमेन ने गणेश जी की आरती उतारकर कर फीता काटकर शुभारंभ किया। श्री राम भवन से भगवान श्री राम की बारात बड़े ही धूमधाम के साथ बालाजी मोटर्स से होते हुए सासपुर रोड पर पहुंचकर बाजार में प्रभु श्रीराम एवं माता जानकी की आरती की तथा आरती के पश्चात बारात वापस श्री रामलीला मैदान भवन पहुंची। दो दर्जन से अधिक झांकियां बैंड भक्ति संगीत की धुन बजाते हुए चल रहे थे और भक्त राम बारात के साथ चलते हुए थिरक रहे थे जय श्री राम के जय कारे लगाते हुए लोग साथ चल रहे थे।
दो दर्जन से अधिक झाकियां थी…
श्री राम बारात में भगवान राम से स्वरूप तो आकर्षण का केंद्र बने ही थे शिव पार्वती भगवान श्री कृष्ण की जन्म लीला को दर्शाती हुई कई झाकियां भी लोगों का मन मोह रही थी करीब एक किलोमीटर लंबी इस राम बारात में दो दर्जन से अधिक झाकियां थी जहां-जहां से राम बारात गुजरी वहां का वातावरण भक्ति में डूब गया देर रात तक काफी भीड़ रही। सैकड़ो की संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।