Shravasti News: श्रावस्ती जिले की भिनगा पुलिस और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई में 50 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस मुठभेड़ (encounter) में पुलिस की आत्मरक्षा में की गई फायरिंग के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Read more:Bahraich violence: मृतक रामगोपाल के पिता का बयान, कहा-‘न्याय नहीं मिला तो करूंगा आत्मदाह’
अपराधी के कब्जे से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद
गुरुवार की रात भिनगा जंगल के अंटा तिराहे पर हुई इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस और एक लाल रंग की बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की। यह अपराधी लंबे समय से फरार था और पुलिस इसकी तलाश कर रही थी।
Read more: Supreme Court ने ईशा फाउंडेशन के खिलाफ मामला किया खारिज, कहा-‘संस्था के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं’
पुलिस को मिली थी सूचना
एसपी घनश्याम चौरसिया ने जानकारी दी कि एएसपी प्रवीण कुमार यादव और सीओ संतोष कुमार के निर्देशन में भिनगा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह की टीम क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान सर्विलांस सेल के प्रभारी उपनिरीक्षक नितिन यादव की टीम भी उनसे आ मिली। पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक इनामी अपराधी, जिसे बलरामपुर पुलिस भी तलाश रही थी, बाइक से अंटा तिराहे से होते हुए जनकीनगर की ओर जाने वाला है।
भागने की कोशिश में गिरा, फिर जंगल में घुसा
दोनों पुलिस टीमों ने अंटा तिराहे से जानकी नगर की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर घेराबंदी कर ली। थोड़ी देर बाद सामने से बाइक की रोशनी दिखाई दी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपी ने पुलिस को देखते ही बाइक मोड़ने की कोशिश की, जिससे वह गिर गया। इसके बाद वह पैदल ही जंगल की ओर भागने लगा।
Read more: Jammu&Kashmir: उमर अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री बनते ही राज्य के दर्जे की बहाली का प्रस्ताव किया पारित
आत्मरक्षा में पुलिस की गोली से हुआ घायल
पुलिस टीम ने आरोपी को रुकने के लिए कहा, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। गोली प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह के बुलेटप्रूफ जैकेट को छूते हुए निकल गई। इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी।
पहले से था फरार, कई गंभीर मामलों में वांछित
एसपी चौरसिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बलरामपुर जिले के थाना महाराजगंज तराई के एक गंभीर आपराधिक मामले में फरार था और उस पर 50 हजार का इनाम घोषित था। इसके अलावा बलरामपुर में 25 हजार का इनाम भी उस पर रखा गया था। आरोपी पर गोंडा में आठ, बलरामपुर में चार, बहराइच में पांच और श्रावस्ती में पांच संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट, हत्या का प्रयास, चोरी और पशु चोरी जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से एक 315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। इसके अलावा आरोपी की लाल रंग की बिना नंबर प्लेट की बाइक भी जब्त की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस की मुस्तैदी से अपराधियों के हौसले पस्त
श्रावस्ती पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में अपराधियों के बीच खौफ का माहौल है। एसपी घनश्याम चौरसिया ने कहा कि जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा, और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी। पुलिस के मुताबिक, इस मुठभेड़ के बाद इलाके में अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश गया है। पुलिस की इस मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।