श्रावस्ती संवाददाता: चंद्र प्रकाश शुक्ला
Shravasti: श्रावस्ती में बीजेपी द्वारा घोषित श्रावस्ती लोकसभा के प्रत्याशी साकेत मिश्रा आज पहली बार श्रावस्ती पहुंचे. जंहा पर उन्होंने अपना शक्ति प्रदर्शन किया. सकेत मिश्रा के साथ सैकड़ो की संख्या में गाड़ियों का हुजूम था जो श्रावस्ती गिलौला इकौना कटरा होते हुए बलरामपुर पहुंचे. बलरामपुर से वह फिर श्रावस्ती के जिला मुख्यालय भिनगा कार्यालय पहुंचे, जहां पर जगह-जगह उनका जोरदार स्वागत किया गया.
Read More: भारत माता के महान सपूत थे गोविंद बल्लभ पंत: CM Yogi
पहली बार श्रावस्ती पहुंचे..
श्रावस्ती लोकसभा में जनपद की दो विधानसभा सीट और बलरामपुर की तीन विधानसभा सीट को मिलाकर यह लोकसभा बनती है. यहा से पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी और नाना जी देशमुख ने अपना भाग्य आज़माया था. जंहा भाजपा ने साकेत मिश्रा को अपना प्रत्याशी बनाया है, वह आज पहली बार श्रावस्ती पहुंचे. जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. सकेत मिश्रा के साथ सैकड़ो की संख्या में गाड़ियों का काफिला था. वही गिलौला इकौना होते हुए बलरामपुर पहुंचे वह श्रावस्ती में स्वास्थ्य शिक्षा जो अहम मुद्दे हैं उनको लेकर चुनाव लड़ रहे हैं. यह दो मुद्दे अगर विकसित होते हैं तो जिले का विकास कोई नही रोक पायेगा।
कौन है साकेत मिश्रा ?
आपको बताते चलें कि सकेत मिश्रा अयोध्या धाम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष निपेंद्र मिश्रा के पुत्र हैं और विधान परिषद के सदस्य भी हैं. जिससे कहीं ना कहीं ये साफ जाहिर होता है कि प्रधानमंत्री मोदी का चेहरा लेकर सकेत मिश्रा मैदान में उतरे हैं. अब देखना है कि यहां की जनता उनको कितना प्यार देती है. वहीं अगर बात की जाए तो श्रावस्ती लोकसभा में बाहरी प्रत्याशी होने के नाते सकेत मिश्रा का विरोध भी जमकर हो रहा है और बीजेपी दो शाखों में बटती हुई नजर आ रही है. इस सवाल पर सकेत मिश्रा ने कहा कि हम सब साथ हैं. श्रावस्ती लोकसभा में कोई बिखराव नहीं है।
Read More: ‘विकसित भारत विकसित J&K’ कार्यक्रम में PM मोदी ने 6,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की दी सौगात