Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किसी भी समय हो सकता है. सभी दल अपनी चुनावी तैयारियों को अंतिम रुप देने में लगे हुए है. कई दलों ने उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है. भाजपा ने भी अपने उम्मीदवारों के नाम ऐलान का कर दिया है. यूपी में पार्टी ने 51 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. लेकिन पार्टी द्वारा जारी लिस्ट में कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का नाम नहीं है. ऐसे में उनको लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है.
Read More: Jaunpur में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 7 सदस्यों की दर्दनाक मौत
क्या बृजभूषण शरण समाजवादी पार्टी के संपर्क में?
ऐसा माना जा रहा है कि बृजभूषण शरण सिंह समाजवादी पार्टी के संपर्क में है. अब इस पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने खुद जवाब दिया है. अखिलेश यादव से जब पत्रकारों ने बृजभूषण शरण सिंह को लेकर सवाल किया तो उन्होंने ऐसे जवाब दिया, जिससे कई तरह के संकेत मिल रहे हैं. अखिलेश यादव ने ये तो कहा कि बृजभूषण उनके संपर्क में नहीं है लेकिन ये ज़रूर कहा कि अगर आप कह रहे हैं तो हम उन्हें टिकट दे देगें.
बृजभूषण शरण सिंह के टिकट पर सस्पेंस बरकरार!
आपको बता दे कि भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पिछले एक साल से महिला पहलवानों के आरोपों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसकी वजह से भाजपा का भी काफी किरकिरी का सामना करना पड़ा है. सूत्रों के मुताबिक भाजपा इस बार उनका टिकट काट सकती है. जिसके बाद उनके सपा के संपर्क में होने की चर्चा है. भाजपा ने यूपी के लिए जारी की पहली सूची में 51 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है. इनमें से 47 सीटों पर पुराने चेहरे पर ही दांव लगाया गया है. इसके अलावा अन्य 23 सीटों पर मंथन हो रहा है. इनमें कैसरगंज सीट भी शामिल हैं. पहलवानों के आरोपों के बाद बृजभूषण के टिकट पर अगर संकट आता है तो उनकी पत्नी केतकी देवी और बेटे प्रतीक भूषण सिंह को टिकट मिल सकता है.
Read More: मामूली झगड़े में महिला ने पड़ोसी युवक का काटा कान…यूपी के Agra से हैरान करने वाला मामला आया सामने